बड़ा खुलासा : रामनवनी पर हुई हिंसा के लिए स्लीपर सेल ने रची थी साजिश

रामनवमी पर झारखंड के लोहरदगा में हुई हिंसा पर बड़ा खुलासा हुआ है. इलाके के SDM का कहना है कि झारखंड में लंबे समय से स्लीपर सेल सक्रिय है. इसने ही हिंसा की साजिश रची थी.

लंबे समय से रची जा रही थी साजिश

SDM ने कहा कि  लोहरदगा में हिंसा के पीछे स्लीपर सेल का काम कर रहा था. इसके लिए लंबे समय से साजिश रची जा रही थी. हिंसा को साजिश के तहत अंजाम दिया गया.

कई महीनों से सक्रिय सेल

उन्होंने कहा कि लोहरदमा में स्लीपर सेल पिछले कई महीनों से सक्रिय है. जल्द स्लीपर सेल के सदस्यों को गिरफ्तारी करेंगे. ये लोग माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों से अपील है कि जो लोग इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं, उनसे सावधान रहें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!