Jio के धमाकेदार प्लान! हर दिन के 10 रुपये से कम देकर साल भर के लिए रोज पाएं 3GB डेटा और इतना कुछ

नई दिल्ली. पिछले कुछ ही सालों में टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) देश की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी बन गई है. बाकी कंपनियों की तरह इस कंपनी की भी यही कोशिश रहती है कि ये अपने ग्राहकों को कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा फायदे दे सके. आज हम जियो के उन प्लान्स की बात कर रहे हैं जिनकी वैलिडिटी 365 दिनों की है.

2,399 रुपये में मिलेंगे इतने सारे बेनेफिट्स

यह जियो का सबसे सस्ता ऐन्यूअल प्रीपेड प्लान है. इस प्लान की कीमत 2,399 रुपये है और इसकी वैलिडिटी 365 दिनों की है. इसमें यूजर को इस कीमत के बदले में रोज 2GB इंटरनेट यानी कुल मिलकर 730GB इंटरनेट मिलेगा, हर दिन के 100 एसएमएस दिए जाएंगे और साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी मिलेगा.

2,599 रुपये में पाएं इतना कुछ

जियो के इस 2,599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, हर दिन के लिए 2GB डेटा और 100 एसएमएस प्रति दिन की सुविधा मिलेगी. साथ ही, इस प्लान में आपको 10GB एक्स्ट्रा डेटा भी दिया जा रहा है. इस पलन की वैलिडिटी 365 दिनों की है और इसमें कुल मिलाकर आपको 740GB इंटरनेट दिया जाएगा.

जियो का 3,499 रुपये की कीमत वाला प्रीपेड प्लान

ऐन्यूअल प्लान्स में से यह जियो का सबसे महंगा पलन है. इसकी भी वैधता 365 दिनों की है और इसमें आपको 3,499 रुपये की कीमत चुकाने पर हर रोज 3GB डेटा, 100 एसएमएस प्रतिदिन और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी. आपको बता दें कि इस प्लान में आपको इतने सारे बेनेफिटस दिए जा रहे हैं और एक दिन का आप 10 रुपये से भी कम खर्चा कर रहे हैं. तो ये हैं जियो के वो प्रीपेड प्लान्स जिनकी वैलिडिटी 365 दिनों यानी एक साल की है. आप भी बताइए कि आप इनेमन से किस पलन की ओर आकर्षित हो रहे हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!