October 4, 2025
गाजा में शांति की दिशा में बड़ा कदम, मोदी ने ट्रंप के नेतृत्व की सराहना की
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गाजा में शांति प्रयासों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका की सराहना की। मोदी ने कहा कि क्षेत्र में शांति बहाली की दिशा में हो रही ‘निर्णायक’ प्रगति बेहद महत्वपूर्ण है और भारत हर संभव सहयोग देगा। मोदी ने हमास की ओर से इजराइली बंधकों की रिहाई के संकेतों को ‘आशा की किरण’ बताते हुए कहा कि यह कदम लंबे समय से जारी संघर्ष को समाप्त करने के प्रयासों में एक अहम पड़ाव साबित होगा। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘भारत शांति की दिशा में किए गए सभी प्रयासों का दृढ़ता से समर्थन करता रहेगा।