November 23, 2024

अरविंद केजरीवाल की सेहत पर आया बड़ा अपडेट, जानें अब कैसी है दिल्ली के सीएम की हालत

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना से ठीक हो गए हैं. खुद उन्होंने ट्वीट कर बताया की वो अब कोरोना से ठीक हो गए हैं. सीएम ने ट्वीट कर कहा की ‘कोरोना से ठीक होकर मैं वापिस आपकी सेवा में हाजिर हूं’ बता दे की सीएम पिछले हफ्ते कोरोना से संक्रमित हुए थे, जिसके बाद वह होम आइसोलेशन में थे और अपने संपर्क में आए सभी लोगों को कोरोना की जांच करने को कहा था.

पिछले साल सीएम की पत्नी को हुआ था कोरोना

बता दें कि संक्रमित होने से पहले केजरीवाल ने अपनी पार्टी के प्रचार के लिए गोवा और पंजाब जैसे चुनावी राज्यों में कई दौरे किए थे. पिछले साल अप्रैल में, केजरीवाल की पत्नी सुनीता संक्रमित हो गई थीं, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद को आईसोलेट कर लिया था. उधर,  दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को संक्रमण के हल्के लक्षण हैं, हालांकि, कोविड का सीएम तक पहुंचना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन लोगों में फैलना चिंता का विषय है.

दिल्ली में लागू है वीकेंड कर्फ्यू

इस वक्त कोरोना के नए-नए वेरिएंट से पूरी दुनिया परेशान है. फिलहाल ओमिक्रान ने पूरी दुनिया को परेशान किया हुआ है. बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी दिल्ली में सख्त से सख्त प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. पहले नाइट कर्फ्यू इसके बाद वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया. आज वीकेंड कर्फ्यू का दूसरा दिन है. हालांकि, मामलों में फिर भी कमी दर्ज नहीं हो रही है. ऐसे में सोमवार को दिल्ली सरकार राजधानी में और सख्त प्रतिबंध लगाने पर विचार कर सकती है क्योंकि कोरोना संक्रमण भयंकर रुप लेता जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कोरोना के खिलाफ बूस्टर डोज के तौर पर कौवैक्सीन सेफ है या नहीं, मिल गया इसका जवाब
Next post वर्चुअल रैली पर छिड़ी जंग! चुनाव आयोग के फैसले पर विपक्षी पार्टियों ने उठाए सवाल
error: Content is protected !!