Bigg Boss 14: इस ऐक्टर के बच्चे की मां बनना चाहती हैं Rakhi Sawant, Sonali Phogat को बताई दिल की बात


नई दिल्ली. बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) से कहा कि उन्होंने अपने एग्स फ्रोजन करके रखे हैं और वो चाहती हैं कि अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) उनके स्पर्म डोनर (Sperm Donor) बनें. उन्होंने यह भी कहा कि वो इस बाबत रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) से भी बात करेंगी.

इमोशनल हुईं राखी सावंत
बिग बॉस 14 में एक भावभीनी बातचीत में सोमवार रात राखी ने सोनाली फोगाट को यह बात बताई. उन्होंने सोनाली से कहा कि अभिषेक अवस्थी के बाद से उनकी जिंदगी में दूसरा कोई पुरुष नहीं आया है. उनका यह भी मानना था कि वे किसी चीज की डिमांड नहीं रखेंगी. वो अभिनव और रुबीना की जिंदगी में एक बाहरवाली बन कर खुश रहेंगी.

राखी सावंत को है प्यार की तलाश

लगभग रोते हुए राखी ने सोनाली से कहा कि वो अपनी खाली जिंदगी में एक आदमी का प्यार चाहती हैं. उन्हें बस जिंदगी में एक कटोरी भर प्यार चाहिए. उन्होंने कहा कि रितेश से मिले हुए साल भर से ज्यादा हो गए. वो उन्हें कभी सबके सामने नहीं स्वीकार करेगा और उन्हें इस बात को मानना होगा.

अभिनव शुक्ला को डेट करना चाहती हैं ड्रामा क्वीन
राखी सावंत ने भावुक होकर यह भी कहा कि वो चाहती हैं कि अभिनव शुक्ला उन्हें गले लगाएं, किस करें, उसे बाहर कॉफी पिलाने और मूवी डेट पर ले जाए. रितेश उन्हें सबसे सामने कभी एक्सेप्ट नहीं करेंगे.

राखी सावंत ने पति रितेश को लेकर कही ये बात
सोनाली से बात करते समय भावुक होकर राखी ने कहा, ‘उसका कुछ है कि वो मुझे दुनिया के सामने नहीं अपनाएगा. क्या है मैं नहीं बता सकती.’ राखी ने यहां तक कहा कि अगर भविष्य में कभी रितेश के बच्चे की मां बनती हैं, तब भी उन्हें बच्चे से और दुनिया से बाप का नाम छिपाना होगा. राखी ने आगे यह भी जोड़ा कि उन्हें यह बात बिलकुल मंजूर नहीं है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!