Bigg Boss 14: क्या होगी Jasmin Bhasin और Aly Goni की शादी? Rubina Dilaik ने खींची टांग


नई दिल्ली. ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में इस बार आने वाला वीकेंड का वार काफी मजेदार होगा. दर्शक आने वाले हफ्ते का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस हफ्ते घर के 4 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं. जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin), अली गोनी (Aly Goni), रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल हैं. चारों ही काफी मजबूत हैं. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि कौन शो से बाहर होता है.

रुबीना ने खींची टांग
बता दें, नॉमिनेशन लिस्ट सामने आने के बाद रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और अली गोनी (Aly Goni) की खूब टांग खींची है. रुबीना ने कहा कि दोनों अगर शो पर शादी कर लें तो शायद दोनों सेफ हो सकते हैं. आगे उन्होंने कहा ऐसा करने से दोनों लंबा जाएंगे.

जैस्मिन ने बताई दिल की बात

जैस्मिन भसीन ने रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) और बाकी सदस्यों के साथ अपने दिल की बात साझा की थी. जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) ने कहा था, ‘मुझे कुछ कुछ होता है, जब वो कुछ कहता है या उसकी आंखों को देखकर….’ जैस्मिन भसीन की बातों को सुनकर रुबीना दिलैक ने कहा था, ‘आज सुबह बोल रही थी, अब तो 6 महीने भी एक्सटेंड हो जाए तो चलेगा. मैंने कहा क्यों भाई? घर बसाना है? अब इसका शादी करने का प्लान लगता है. पहले इसने अपने प्यार का इजहार किया कि मैं प्यार करती हूं और अभी 2-3 दिन से बेबी-बेबी बोल रही है. तेरा अली बाबा का अली बेबी कर दिया है इसने…’

रुबीना का कहना, जैस्मिन-अली नहीं होंगे बेघर
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने कहा, ‘और कुछ हो न हो…तुम लोगों को जरूर एक्सटेंड करेंगे. जब तक तुम लोग शादी के लिए हां न करो.’ ये देखने वाली बात होगी कि रुबीना दिलैक की बात सच होगी या नहीं. वैसे शो इस साल टीआरपी की रेस में काफी पीछे रहा. टीआरपी बढ़ाने के लिए कई नई एंट्री भी कराई गई. अब ऐसे में हो सकता है कि टीआरपी बढ़ने के लिए मेकर्स जैस्मिन और अली की शादी कराने का पैंतरा आजमाएं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!