Bigg Boss 14 : मिथुन चक्रवर्ती की ये बोल्ड एक्ट्रेस लेंगी शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री, घर में मचेगा हड़कंप
नई दिल्ली. सलमान खान के विवादित शो’बिग बॉस 14′ को शुरू हुए अभी एक हफ्ता ही नहीं हुआ है और इसमें हिस्सा लेने वाली वाइल्ड कार्ड एंट्रीज की चर्चाएं होने लगी हैं. इस बार ‘वाइल्ड कार्ड एंट्री’ से बिग बॉस के घर में हड़कंप मचने वाला है. यह एंट्री कोई मामूली एंट्री नहीं बल्कि मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘गुंडा’ की कोस्टार सपना सप्पू की होने वाली है. सपना सप्पू ने 80 और 90 के दशक में मिथुन चक्रवर्ती के साथ कई फिल्में की थीं और दर्शक उन्हें उनकी बोल्ड इमेज के लिए जानते हैं.
मेरे काम को लेकर शर्मिंदा नहीं हूं: सपना
खबर के अनुसार, सपना सप्पू ने एक इंटरव्यू में बताया कि, ‘मैंने जो काम किया है, उसे लेकर मैं शर्मिंदा नहीं हूं. यह मेरी किस्मत है. भले ही मैं बड़ी अदाकारा बनने में नाकाम रही और मुझे बड़ी फिल्में नहीं मिलीं लेकिन मैं छोटी फिल्मों की बड़ी अदाकारा हूं. मुझे लगता है कि बॉलीवुड प्रोफेशनल जगह है, जहां इमोशन्स की जगह नहीं है. मैंने फिल्मों के बाद टीवी में काम किया लेकिन समय के साथ मुझे अहसास हुआ कि यह मीडियम मेरे लिए नहीं है. मैं एक शॉट के लिए कई घंटों तक इंतजार नहीं कर सकती हूं. मैं छोटे बच्चे की मां हूं और मुझे उसका ध्यान भी रखना पड़ता है.’
2013 में बिजनेसमैन से शादी की थी
सपना सप्पू ने साल 2013 में गुजरात बेस्ड एक बिजनेसमैन से शादी की थी. उनकी यह शादी सफल नहीं रही और वो जल्द ही तलाक लेने वाली हैं. इस बारे में बात करते हुए सपना सप्पू ने बताया है कि, ‘मैंने जिंदगी में कई अप्स एंड डाउन्स देखे हैं. कई तरह की चुनौतियों का सामना करने के बाद मैं अपने बेटे के साथ मुंबई आ गई हूं. मेरे बेटे का नाम टाइगर है जो 5 साल का है. मैं इस समय अपने पति के साथ तलाक का केस लड़ रही हूं. हम अलग रहते हैं.’