Bigg Boss 14 : Salman Khan ने रुबीना को लगाई जमकर फटकार, घर छोड़ने की कही बात


नई दिल्ली. बिग बॉस सीजन 14 की प्रतियोगी अभिनेत्री रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) के रवैये से चिढ़कर सुपरस्टार सलमान खान उन्हें आगामी एपिसोड में घर छोड़ने के लिए कहते नजर आएंगे. प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस ने सभी प्रतिभागियों को एक टास्क दिया है, जिसमें भाग लेने से रुबीना ने इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह मेरे आत्म सम्मान के खिलाफ है.

शो में दिखा सलमान का गुस्सा
आगामी एपिसोड के वीडियो में अभिनेत्री रुबीना दिलाइक ने कहा, ‘मैं इस प्रक्रिया का पार्ट नहीं हूं. मैं कोई कूड़े की ढेर नहीं हूं. अब हमारे घर के मुख्य सदस्य बोल रहे हैं कि तुम्हारे दिमाग में कचड़ा है. मुझे उस चीज से समस्या है.’ बाद में, सलमान सप्ताहांत एपिसोड में रुबीना को फटकार लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. सलमान कहते हैं, ‘रुबीना आपका प्वाइंट अमान्य है. बिग बॉस के नियम से आपको आपत्ति है.’ उन्होंने कहा कि फिर आप शो में क्या रही हैं, जब आप इसमें भाग ही नहीं लेना चाहतीं.

वाइल्ड कार्ड एंट्री से मचेगा धमाल
बताते चलें कि इसी बीच घर में जल्द वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने वाली है. वाइल्ड कार्ड के लिए कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस नैना सिंह का नाम सामने आ रहा है. शो में नैना ने अभि-प्रज्ञा की बेटी रिया मेहरा का रोल प्ले किया था. हालांकि अभी नैना के शो में आने की ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं हुई है. नैना सिंह कास्टिंग डायरेक्टर भी रह चुकी हैं. 2013 में नैना ने फेमिना मोस्ट स्टाइलिश डीवा का खिताब जीता था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!