‘बिग बॉस 15’ कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश का खुलासा, शादी के 15 दिन बाद ही मां को छोड़ चले गए थे पिता!

नई दिल्ली. ‘बिग बॉस सीजन 15’ (Bigg Boss 15) में आए दिन कुछ ना कुछ हंगामा देखने को मिल रहा है. लेकिन हाल ही में इस शो की कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. तेजस्वी ने शो में अपने को-कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए कहा कि मम्मी से शादी करने के बाद पापा बिना बताए दुबई चले गए थे. शादी के एक हफ्ते बाद पापा ने ऐसा किया था जिसके बाद मम्मी को तानें सुनने पड़े थे.

शमिता और प्रतीक से कही दिल की बात

तेजस्वी ने अपने को-कंटेस्टेंट्स प्रतीक सहजपाल और शमिता शेट्टी से बात करते हुए इसका खुलासा किया. तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने कहा- ‘जब मेरे पैरेंट्स की शादी हुई थी उसके एक हफ्ते में ही मेरे पापा दुबई चले गए थे. ये एक अरेंज मैरिज थी. वो डेढ़ साल तक वापस ही नहीं आए.’

मम्मी को बोलते थे धोखा देकर चला गया

एक्ट्रेस ने कहा कि ‘उस वक्त सब लोग मम्मी को बोलते थे कि वो धोखा देकर चले गए. ये वापस नहीं आ रहा है. शादी करके भाग गया है. लेकिन पापा और मम्मी एक दूसरे को उस वक्त लव लेटर लिखा करते थे. यहां तक कि टेलीफोन बूथ पर एक दूसरे को फोन करके ही प्लानिंग भी करते थे. उस वक्त कितना मुश्किल था ये सब.’

डेढ़ साल वापस नहीं आए थे तेजस्वी के पिता

तेजस्वी प्रकाश ने कहा- ‘उनके पिता डेढ़ साल तक वापस नहीं आए थे. वो दुबई में रहे और वहां पर घर खरीदा, कार खरीदी और कई सामान खरीदा. उसके बाद उन्होंने मम्मी को दुबई बुलाया. पहले तो लोग पापा से बहुत ज्यादा नाराज थे लेकिन बाद में उनसे खुश हो गए. बातचीत में एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वो कुछ वक्त तक यूएई की रेसिडेंट हुआ करती थी और उन्हें बीच में कई बार दुबई भी जाना पड़ता था.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!