नए होस्ट के साथ आज से शुरू होगा Bigg Boss OTT, जानिए कब और कहां देख सकते हैं शो
नई दिल्ली. आज यानी आठ अगस्त से बिग बॉस (Bigg Boss) के नए रूप जिसे ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) नाम दिया गया है, उसकी शुरुआत हो रही है. इस शो का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, क्योंकि इस बार कुछ ऐसा होने वाला है जो बिग बॉस में इससे पहले कभी नहीं हुआ.
करण करेंगे होस्ट
इस बार का ये सीजन 6 महीने तक चलने वाला है. शुरुआत के छह हफ्ते इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाएगा. उसके बाद इसका टेलीकास्ट टीवी पर होगा. ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) को सलमान खान नहीं बल्कि करण जौहर होस्ट करने वाले हैं. अभी तक शो के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं. इन प्रोमो के बाद कुछ कंटेस्टंट के नामों का खुलासा भी हो गया है.
आठ बजे से शुरू होगा शो
अगर आप भी ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) देखना चाहते हैं, पर ये नहीं पता कि कैसे और कहां देखें ? तो चलिए हम आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी देने जा रहे हैं. ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) का प्रीमियर वूट सेलेक्ट पर आठ अगस्त को रात आठ बजे से होगा. हर रोज के एपिसोड सोमवार से शनिवार शाम सात बजे से देख सकेंगे. जबकि रविवार को इसे रात आठ बजे ही स्ट्रीम किया जाएगा.
12 कंटेस्टेंट लेंगे हिस्सा
‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) में 12 कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेने वाले हैं, जिनके नाम हैं- नेहा भसीन, शमिता शेट्टी, रिद्धिमा पंडित, करण नाथ, दिव्या अग्रवाल, प्रतीक सेहजपाल, राकेश बापट, उर्फी जावेद, अक्षरा सिंह, जीशान खान, नेहा मलिक और पवित्रा लक्ष्मी.
6 हफ्ते बाद टीवी पर शिफ्ट होगा शो
6 हफ्ते बाद ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) टीवी पर शिफ्ट हो जाएगा, जिसे ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के नाम से सलमान खान होस्ट करेंगे. उसमें कई सिलेब्रिटी कपल्स भी एंट्री करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस 15’ के लिए कुछ हफ्ते बाद सेलेब्स के नामों का खुलासा किया जाएगा.