Bihar में कौन बनेगा नीतीश कुमार का डिप्टी? रेस में आगे बने हुए हैं ये दो नेता


पटना. बिहार (Bihar) का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका ऐलान हो चुका है. लेकिन न तो राजनाथ सिंह और न ही नीतीश कुमार ने ये बताया कि बिहार का अगला उप मुख्यमंत्री (Deputy CM) कौन होगा. बीजेपी के इस रणनीतिक फैसले के साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि अब तक बिहार में डिप्टी सीएम की कमान संभाल रहे सुशील मोदी (Sushil Modi) की दावेदारी लगभग खत्म हो चुकी है.

कौन होगा नीतीश का डिप्टी ? 
इससे पहले बिहार विधान सभा में बीजेपी के नेता और डिप्टी सीएम रहे सुशील मोदी ने ट्विटर में अपने नाम के आगे से डिप्टी सीएम पद को हटा लिया. इसे सुशील मोदी की दावेदारी खत्म होने का संकेत माना जा रहा है. बीजेपी ने तारकिशोर प्रसाद को विधान मंडल का नेता चुना है. बिहार में बीजेपी विधानमंडल का नेता ही अब तक डिप्टी सीएम बनता रहा है. ऐसे में तारकिशोर  प्रसाद की दावेदारी सबसे मजबूत है. वहीं रेणु बाला को बीजेपी विधानमंडल का उपनेता चुना गया है. ऐसे में इस रेस में उनका नाम भी शामिल है.

‘कार्यकर्ता का पद कोई नहीं छीन सकता’ 
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के एक ट्वीट से भी तस्वीर काफी हद तक साफ कर दी. भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया कि शायद ही किसी दूसरे को मिला होगा. आगे भी जो जिम्मेदारी मिलेगी उसका निर्वहन करूंगा. कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता.

तारकिशोर प्रसाद और रेनू बाला को दी बधाई
सुशील मोदी ने तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी विधानमंडल दल का नेता और रेणु देवी को उपनेता चुने जाने पर बधाई भी दी है. सके बाद जी न्यूज के खास कार्यक्रम ‘ताल ठोक के’ में बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने भी इस बात का एलान किया कि सुशील मोदी इस बार बिहार के डिप्टी सीएम नहीं बनेंगे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!