October 6, 2025
बिहार में विधानसभा चुनाव,निर्वाचन आयोग करेगा कार्यक्रम घोषित
बिहार में विधानसभा चुनाव की औपचारिक घोषणा आज हो जाएगी। निर्वाचन आयोग आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव कार्यक्रम की तिथियों की घोषणा करेगा। राज्य की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है, ऐसे में आयोग की यह घोषणा लंबे समय से प्रतीक्षित थी।
इससे पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने संकेत दिया था कि बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि जल्द घोषित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार चुनाव प्रक्रिया में 17 नई पहलें लागू की जा रही हैं, जो न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होंगी।