November 6, 2025
बिहार के उपमुख्यमंत्री के काफिले पर हमला
पटना. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि उनके विधानसभा क्षेत्र लखीसराय में राजद समर्थकों ने उनके काफिले पर हमला किया।
इसके बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को ‘तत्काल कार्रवाई’ करने का निर्देश दिया। एक अधिकारी ने कुमार के हवाले से कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


