May 13, 2021
मध्यप्रदेश से भटककर छत्तीसगढ़ आए हुए एक विच्छित युवक को भाजयुमो कार्यकर्ता विभूति कश्यप ने उनके घरवालों से मिलवाया
कोविड-19 के इस महामारी में मध्यप्रदेश के मंडला जिले से भटक कर पाली पहुँचे एक विच्छित युवक को भाजयुमो कार्यकर्ता विभूति कश्यप ने घर वालों से मिलवाया। यह युवक कल भटकते हुए डुमरकछार पहुँचा था जहाँ पर विभु की मेडिकल दुकान स्थित है विभु ने उसे अपने मेडिकल दुकान के सामने अस्वस्थ हालात में पाकर उससे उसका हाल चाल जानना चाहा युवक ने बताया कि वह कई दिनों से भूखा हैं और अपने घर जाना चाहता है पहले विभु ने उसके खाने की व्यवस्था की फिर उससे अन्य जानकारी लेने की कोशिश की जिससे विभु को युवक के भाई के नंबर की जानकारी मिली उसके बाद विभु ने उसके भाई से संपर्ककर परिजनों को युवक के पाली में होने की जानकारी दी तत्पश्चात रात में युवक को डूमरकछार से पाली लाकर पाली थाना के निरीक्षक लीलाधर राठौर को युवक के बारे में जानकारी दी पाली थाना के निरीक्षक ने तत्परता दिखाते हुए उसे तुरंत थाना लाया व इसके थाना पहुँचने की सूचना विभु को दी व उसके परिजनों को सूचना देने को कहा तत्पश्चात विभु ने उसके भाई को युवक के पाली थाना में होने की जानकारी दी व पाली आने का आग्रह किया उसके भाई ने अपने रिश्तेदार को पाली थाना भेजा। पाली पहुँचने के बाद उसके रिश्तेदार ने विभु से संपर्क किया फिर विभु ने विशाल मोटवानी के साथ उनके रिश्तेदार से मुलाकात किया व उनके साथ थाना जाकर युवक को विदा किया। युवक सकुशल अपने घर पहुँच गया है इसकी जानकारी युवक के भाई व रिश्तेदार ने विभू को दिया हैं और विभु व पाली थाना के समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया हैं।