July 14, 2024
एकता पैनल के प्रमुख श्रीचंद सुंदरानी से बिलापसुर के व्यापारियों ने की मुलाकात
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एवं इंडस्ट्रीज के 2024 के चुनावी सरगर्मी के बीच बिलासपुर के प्रमुख व्यवसायी अशोक बजाज, मनोहर खट्वानी, अमर बजाज, मोहन मदवानी, हीरानंद छुगानी ने व्यापारी एकता पैनल के प्रमुख श्रीचंद सुंदरानी से रायपुर देवेंद्र नगर स्थित ऑफिस में मुलाकात कर एक बैठक की। बैठक में छत्तीसगढ़ व्यवसाईयों के विकास, एकता एवं उनके हितो पर खुलकर विचार विचारों किया गया और छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एवं इंडस्ट्रीज के आगामी दिनों में होने वाले चुनाव की रणनीति एवं व्यापारियों की जागरूकता पर गहराई से चर्चा की गई। इस मौके पर व्यापारी एकता पैनल के प्रमुख व्यवसायी श्रीचंद सुंदरानी, अमर गिदवानी, राजेश वासवानी, वासुदेव जोतवानी, राजेश गुरनानी, इत्यादि विशेष रूप से उपस्थित थे।