बिलासपुर बजरंग दल की कार्यकरिणी हुई घोषित, दीपक सिंह बने जिला संयोजक
बिलासपुर. विश्व हिन्दू परिषद व् बजरंग दल की जिला कार्यकारिणी की बैठक तिलक नगर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल मे आयोजित हुई। बैठक मे विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री जितेन्द्र वर्मा के सहमति से जिला बिलासपुर बजरंग दल की कार्यकरिणी की घोषणा की गयी। जिसमें जिला संयोजक के तौर पर दीपक सिंह का मनोनयन किया गया। तो वंही जिला सह सयोजक के रूप में जिले के सक्रिय छात्र नेता रहे रौनक केसरी का मनोनयन किया गया है।
रौनक केसरी लम्बे समय से राष्ट्रवादी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रमुख दायित्वों जैसे महानगर मंत्री, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य का निर्वहन करते आ रहे हैं और अब छात्र राजनीति से बजरंग दल में आये हैं । वहीं प्रभात यादव को जिला सह प्रमुख बनाया गया है। अभाविप से ही आने वाले दूसरे छात्र नेता गिरजा शंकर यादव को जिला विद्यार्थी प्रमुख व ओम मानिकपुरी को विद्यार्थी सह प्रमुख बनाया गया है। कार्यकारिणी के अन्य दायित्वों में अवधेश सिंह को सुरक्षा प्रमुख व रंजन सिंह सह सुरक्षा प्रमुख बनाया गया। साप्तहिक मिलन प्रमुख का दायित्व संदीप शर्मा व सह प्रमुख राकेश साहू को दिया गया। गौ रक्षक प्रमुख विवेक रजक, अखाडा प्रमुख प्रमोद यादव व सह प्रमुख सतीश धुरी बनाये गये।