बिलासपुर भाजपा प्रभारी मोती लाल साहू ने पदाधिकारियों से कहा- चुनाव की करें तैयारी

समय के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को भी जोड़ कर रखें : बांधी

बिलासपुर.  भाजपा जयराम नगर गतौरा मंडल, मल्हार, व लोहरसी मंडल की बैठक में बिलासपुर जिला प्रभारी मोती लाल साहू ने सभी पदाधिकारियों से दोटूक कहा कि अब संगठन की गतिविधियों पर ध्यान रखना है। इसी तरह हमारे कार्यकर्ताओं को भी जोड़कर रखना है।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अपनी सक्रियता दिखाते हुए अग्रिम पंक्ति में आकर कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करें। प्रदेश में अस्र्ण साव के नेतृत्व में अग्रिम पंक्ति का दस्ता तैयार किया गया है। वे केंद्र सरकार की योजनाओं व कांग्रेस सरकार की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। साहू ने पदाधिकारियों से कहा कि जनमानस से निरंतर संपर्क बनाए रखें। भौगोलिक और सामाजिक परिस्थितियों को समझते हुए नीति तैयार करें और निरंतर जनसंपर्क करें। अपने लक्ष्य निर्धारित कर सामाजिक व भौगोलिक दृष्टि से कार्ययोजना तैयार कर मैदान में डटे रहें।
शनिवार को उन्होने जय राम नगर गतौरा,मल्हार व मस्तुरी व लोहर्सी मंडल कार्यसमिति व बीएलओ 2 की बैठक ली। इसमें उन्होंने आगामी कार्यक्रमों एवं संगठनात्मक विषयों को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंन कहा की

डॉ. बांधी ने कहा अब हमें समय के साथ कार्यकर्ताओं को बांधकर रखना है और खुद के साथ ही उन्हें भी अपडेट रखना है। उन्होंने कहा कि संगठन के कार्यों को सभी पदाधिकारी अपनी दिनचर्या के रूप में शामिल कर लें, जिससे कार्यकर्ता भी संगठन के प्रति जुड़े रहेंगे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को पार्टी की बैठकों में नियमित रूप से आने की नसीहत भी दी।

बैठक में उन्होंने प्रदेश की भूपेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने प्रदेश सरकार की खामियों को उजागर कर कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता तक पहुंचाने की बात कही बैठक में विधानसभा प्रभारी कार्तिकेश्वर स्वर्णकार द्वारा बीएलओ 2 को प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला प्रभारी मोतीलाल साहू विधानसभा प्रभारी कार्तिकेश्वर स्वर्णकार मस्तुरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी, किसान मोर्चा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष बी पी सिंह दिलेन्द्र कौशिल , अनु जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रकाश सूर्या, एस कुमार मनहर सहित मंडल अध्यक्ष राजेंद्र राठौर, मल्हार मंडल से राजकुमार साहू लोहारसी मंडल अध्य्क्ष हर नारायण तिवारी समेत मंडल महामंत्री, व पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!