बिलासपुर जिले के कद्दावर भाजपा नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का किया स्वागत

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बिलासपुर में आयोजित सभा की तैयारी में दिन-रात एक करने वाले भाजपा नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस कार्यक्रम सफल बनाने तथा भीड़ जुटाने से लेकर प्रचार-प्रसार में अमर अग्रवाल की अहम भूमिका रही। उन्होंने मीडिया कर्मियों को आयोजित सभा में प्रवेश दिलाने से लेकर हर पहलुओं पर गंभीरता से कार्य किया। बिलासपुर जिले के इतिहास में सबसे लंबा कार्यकाल अमर अग्रवाल का रहा है। मध्यप्रदेश शासन में काल में विधायक रहे अमर अग्रवाल छ.ग. राज्य बनते ही मंत्री रहे। अमर अग्रवाल द्वारा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।

पीएम मोदी शनिवार 30 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी के परिवर्तन यात्रा का समापन करने व परिर्वतन महासंकल्प रैली में बिलासपुर पहुंचे इस दौरान बिलासपुर की जनता ने पीएम मोदी के स्वागत में मोदी- मोदी के नारे लगाए तो वही मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत जय जोहार से करते हुए बिलासपुर की जनता को भावविभोर कर दिया।पीएम मोदी ने कहा कि आपका सपना मेरा संकल्प है,जनता के सपनों को पूरा करने की मेरी गारंटी है. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने स्मृतिचिन्ह व शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
बिलासपुर का उत्साह व रैली में जुटी भीड़ को देखकर मोदी ने कहा इस उत्साह को देखकर मैं गदगद  हूं  ऐसा कहते हुए मोदी ने एक वाक्य दोहराया “न भूतो न भविष्यति” उन्होंने कहा ऐसा उत्साह मैने इससे पहले नही देखा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!