March 14, 2022
बिलासपुर मंडल भारतीय रेलवे के इतिहास में 150 मिलियन टन लोडिंग करने वाला पहला मंडल बना
बिलासपुर. बिलासपुर मंडल ने अपने समर्पित रेलकर्मियों के सम्मिलित, सतत् एवं अनुशासित प्रयास तथा कुशल प्रबंधन से विपरीत परिस्थितियों का डटकर सामना करते हुए अपने सर्वाधिक लदान करने वाले मंडल में से एक होने के खिताब एवं परंपरा को बरकरार रखने की ओर अग्रसर है । कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में भी अपनी ठोस इरादों की बदौलत बिलासपुर मंडल वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में 01 अप्रैल’ 2021 से 13 मार्च ’ 2022 तक 150 मिलियन टन माल लदान करते हुये 150 मिलियन टन माल लदान करने वाला पहला मंडल बन गया है | यह भारतीय रेलवे के इतिहास में किसी भी मंडल द्वारा किया गया अब तक का सर्वाधिक लदान है ।
उल्लेखनीय है कि रेलवे द्वारा माल ढुलाई को आकर्षक बनाने के लिए कई तरह की रियायतें/छूट भी अपने उपभोक्ताओं को दी जा रही हैं, साथ ही बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के माध्यम से पारंपरिक के अलावा कई नई वस्तुओं का भी परिवहन मंडल द्वारा किया जा रहा है व माल परिवहन से संबंधित उपभोक्ताओं के समस्याओं का त्वरित निदान भी किया जा रहा है । साथ ही मौजूदा नेटवर्क में मालगाड़ियों की गति में भी काफी वृद्धि की गई है | मालगाड़ियों की गति में सुधार से सभी हितधारकों के लिए लागत की बचत हो रही है । लॉन्ग हॉल, एनाकोंडा तथा सुपर एनाकोंडा ट्रेनों का परिचालन के साथ ही साथ मंडल में अधोसंरचना विकास के अंतर्गत विभिन्न सेक्शनों में तीसरी व चौथी लाइन कनेक्टिविटी के कार्य भी व्यापक स्तर पर कराये जा रहे हैं | इन सभी कार्यों के परिणाम नए कीर्तिमान के रूप में सामने आ रहे हैं | इस अवधि में मंडल द्वारा लोड किए गए वस्तुओं में कोयला, क्लिंकर, लौह अयस्क, सीमेंट, स्टील, खाद्यान, रासायनिक खाद, खनिज तेल एवं स्टील कारखानो के लिए कच्चे माल आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित है । इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार द्वारा आज मंडल सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक सहाय सहित समस्त अधिकारियों तथा रेलकर्मियों को उनके बेहतरीन प्रयासों की सराहना करते हुये शुभकामनायें दी गई |