VIDEO: नेतृत्व विहिन हो गया है बिलासपुर- अमर
बिलासपुर/ अनिश गंधर्व. पूर्व मंत्री भाजपा नेता अमर अग्रवाल ने आज आयोजित प्रेस वार्ता मेें 23 बिंदुओं वाला घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि पिछले पांच सालों से बिलासपुर नेतृत्व विहिन हो गया है। राजनीतिक संरक्षण में अपराध का ग्राफ बढ़ा है। अरपा को संवारना छोड़ नदी को नाले में समाहित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन काल के सिवरेज परियोजना का काम मात्र तीन किमी का बचा हुआ है उसे पूरा नहीं किया गया, अमृत मिशन आज भी अधूरा हैं। राज्य में सरकारी व गरीबों की जमीनों का बंदरबाट किया गया है, भाजपा की सरकार बनते ही एक साल के भीतर जमीनों को वापस कराया जाएगा। आगामी विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में घोषणा पत्र गारंटी तैयार किया गया है। 23 बिंदुओं पर आधारित इस घोषणा पत्र बारे में जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं और युवाओं को रोजगार देने के लिए बेहतर से बेहतर काम किए जाएंगे। बिलासपुर में बहुत बड़ा ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा, इस सेंटर से युवाओं को ट्रेनिंग देकर हर वर्ष 10 हजार नौकरी दी जाएगी। इसके लिए तीस हजार करोड़ करोड़ खर्च किया जाएगा। अरपा पार अलग से नगर निगम का निर्माण कराया जाएगा। गरीब लोगों को पक्के मकान उपलब्ध कराये जाएंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभावार जन घोषणा पत्र तैयार कर राज्य को विकसित करने की दिशा में भारतीय जनता पार्टी काम करेगी। जिस तालाब के ऊपर मॉल का निर्माण किया गया है उसकी जांच कराई जाएगी। अग्रसेन चौक स्थित होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, चुनाव संचालक रमेश लालवानी, संयोजक गुलशन ऋषि, दस्तगीर भाभा, प्रवीण दुबे आदि उपस्थित थे।