अवैध शराब के विरूद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार
बिलासपुर. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि अगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में में थाना प्रभारी सरकंडा निरी. निलेश कुमार पाण्डेय द्वारा थाना स्तर पर टीम तैयार कर भ्रमण करते हुये पतासाजी कर मुखबीरों से सम्पर्क किया जा रहा था कि आज दिनांक 09.02.2025 को सूचना मिला कि चुनाव के परिप्रेक्ष्य में शराब दुकान बंद होने पर लिंगियाडीह में एक व्यक्ति अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब बिक्री करने हेतु कब्जे में रखा हुआ है, इसी प्रकार सूचना मिला कि अशोक नगर में एक व्यक्ति ईको आटो में अवैध शराब लेकर जा रह है, उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पृथक-पृथक टीम तत्काल मौके पर भेजा गया जिनके द्वारा रेड कार्यवाही कर पुरानी बस्ती लिंगियाडीह में आरोपी मनोहर जगत के कब्जे से 257 पाव देशी शराब किमती 26990रू. एवं आटो में परिवहन करते आरोपी संजय साहू के कब्जे से 48 पाव देशी शराब किमती 5410रू. एवं वाहन जप्त कर आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।