गाँजे का अवैध कारोबार करने वाले आरोपियों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार

बिलासपुर.  चकरभाटा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई ग्राम सारधा थाना चकरभाठा का रहने वाला प्रमोद श्रीवास अपने सफेद रंग की मोसा. अपाचे क. सीजी 22 जेड 6310 में घुम घुम कर गांजा बिकी करने व ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में जोयेश राय उर्फ राजा नामक व्यक्ति से मिलकर मादक पदार्थ गांजा का खरीदी ब्रिकी कर अवैध रूप से लाभ अर्जित कर रहे है कि सूचना पर थाना चकरभांठा के सहायक उपनिरीक्षक चन्द्रकांत डहरिया को हमराह स्टाफ के सूचना के आधार पर चकरभाठा थाना क्षेत्र ट्रासपोर्ट नगर परसदा रोड बिजली आफिस के पास भेजा गया जहां मुखवीर के बतायेनुसार एक व्यक्ति सफेद रंग के अपाचे मोसा. क. सीजी 22 जेड 6310 एवं साथ में एक और मोसा यामहा आर-15 एम क्र. सीजी 10 बीएम 6386 में चालक मिले जिनको घेराबंदी कर पकडा गया। जिनसे पृथक-पृथक पुछताछ पर अपाचे मोसा. का चालक अपना नाम प्रमोद कुमार श्रीवास पिता श्यामनंद श्रीवास उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम सारधा थाना चकरभाठा, जिला-बिलासपुर एवं मोसा यामहा आर-15 एम क सीजी 10 बीएम 6386 के चालक ने अपना नाम जोयेश प्रकाश राय उर्फ राजा पिता स्व. अनील राय उम्र 20 वर्ष निवासी माँ भवानी नगर वार्ड 14 गली न.-3 थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर के रहने वाला बताया। वाहन की तलाशी लेने पर मो.सा. आपाचे क. सीजी 22 जेड 6310 के हेण्डल में एक सफेद ब्लू रंग का कैरीबैग का थैला के अंदर 01 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला एवं मोसा यामहा आर-15 एम क सीजी 10 बीएम 6386 के मोसा. में ब्लू-नीला रगं के कैरीबैग के थैला मे अंदर 01 किलो मादक पदार्थ गांजा मिला जिनसे बरामदगी पचनामा तैयार कर फोटोग्राफी/विडीयोग्राफी कराया गया।आरोपियों के क़ब्ज़े से मादक पदार्थ को विधिवत जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!