आओ संवारे कल अपना अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस द्वारा युवाओं को दिया जा रहा निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण

 

आओ संवारे कल अपना अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस के द्वारा युवाओं के स्किल डेवलपमेंट हेतु किया जा रहा प्रयास, दिया जा रहा निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण

➡️ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह IPS द्वारा चेतना अभियान के अंतर्गत आओ संवारे कल अपना के तहत युवाओं में तकनीकी दक्षता के विकास हेतु निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का कार्यक्रम शुरू किया गया है।

बिलासपुर . आओ संवारे कल अपना के तहत इस चरण में शहर के युवाओं को स्किल डेवलपमेंट तथा तकनीकी शिक्षा दी जाएगी, जिसका शुभारंभ आज बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह IPS द्वारा किया गया। जीवधर्णी फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग से आयोजित इस प्रशिक्षण हेतु महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला के निकट यूनिवर्सल बिल्डिंग में इसका केंद्र बनाया गया है जिसमें कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर का प्रशिक्षण देकर विद्यार्थियों को रोजगार से जोड़ना है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक विद्यार्थियों का स्किल डेवलपमेंट करना तथा रोजगार और भविष्य निर्माण के दिशा में आगे बढ़ाना है, । प्रथम बैच में 73 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया है, प्रशिक्षण सामग्री वह प्रशिक्षिकों की व्यवस्था हेतु NGO जीवधर्णी फाउंडेशन (अध्यक्ष श्री विकास वर्मा) सहभागी संस्था के रूप में कार्य कर रही हैl
ज्ञातव्य है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के नेतृत्व में बिलासपुर पुलिस की चेतना अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर मुहिम में जून 2024 से लेकर अब तक यातायात जागरूकता , साइबर अपराध, महिला एवं बाल अपराध, संगठित अपराध, नशे की विरुद्ध मुहिम चला चुकी है, साथी वरिष्ठ जनों हेतु सियान चेतना एवं बच्चों व युवाओं हेतु आओ संवारे कल अपना कार्यक्रम भी चलाया गया है।
जिससे अनेक लोग लाभान्वित हो चुके हैं, इसी क्रम में आओ संवारे कल अपना अभियान के तहत यह कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम बिलासपुर के युवाओं का कौशल विकास कर रोजगार एवं भविष्य निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!