April 6, 2022
छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया की आवाज से गूंज उठा बिलासपुर
बिलासपुर. न्यायधानी बिलासपुर में ग्रोमोर फाउंडेशन एवं ग्रुप इवेंट्स द्वारा “रंग छत्तीसी छत्तीसगढ़ के” कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । जहां छत्तीसगढ़ी कला लोकगीत,संस्कृति को करीब से जानने व देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर प्रिंस भाटिया ने शिरकत करी और “रंग छत्तीसी छत्तीसगढ़ के”कार्यक्रम की सराहना करते हुए श्री ओमकार कलेक्शन व आयोजक विनय वर्मा समेत ग्रोमोर फाउंडेशन , ग्रूट इवेंट्स और उनकी पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं दीI विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ निलय तिवारी, सुनीता चावला , सुरेंद्र सिंह चावला, अंशु सिंह,संज्ञा टंडन, पायल लाथ शमिल हुए।ग्रो मोर फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्विन विश्वकर्मा ने कहा की आजकल के युवा छत्तीसगढ़ की संस्कृती को भूल रहे है उनको छत्तीसगढ़ की एक छोटी सी झलक दिखाने की कोशिश की गई|”रंग छत्तीसी छत्तीसगढ़ के” कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप दीक्षा श्रेया गुप्ता, अलंकृता मिश्रा, तानिया कुमारी, आदर्श विश्वकर्मा, शिवम तिवारी, ओम पांडे, मानस, मीरनल मजूमदार का मुखिया योगदान रहाI