बिलासपुर आरपीएफ ने लौटाया यात्री का खोया आईपैड


बिलासपुर. दिनांक 08.07.2021 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष/बिलासपुर द्वारा सुचना प्राप्त हुआ की गाडी संख्या 02810 के कोच नं ए 02 के बर्थनं 28 पर यात्री का आई-पैड छुटा हुआ है, उक्त सुचना के आधार पर रेसुब/पोस्ट/बिलासपुर से उक्त गाडी को अनुरक्षण कर रहे अनुरक्षण के पार्टी कमाण्डर प्रआ. एस.राय.चैधरी को उक्त घटना की सुचना दिया गया, जिसके उपरांत उक्त गाडी के बिलासपुर स्टेशन आगमन पर अनुरक्षण पार्टी द्वारा छुटा हुआ आई-पैड रेसुब/पोस्ट/बिलासपुर रोजनामचा में जमा कराया गया, और इसकी सुचना मण्डल सुरक्षा नियत्रंण कक्ष/बिलासपुर को दि गई। अतः आज दिनांक 09.08.2021 को समय 17.30 बजें एक युवक नाम नवीन कुमार साहु पिता तामेश्वर साहु उम्र 28वर्ष निवासी- नया पारा, चुचियापारा, वार्डनं 46 थाना-सिरगिटी, जिला बिलासपुर छ.ग मोबाईल नं 8305537490 रेसुब/पोस्ट/बिलासपुर आए और बताया की उनके दोस्त प्रतीक पिता बिनय कुमार श्रीवास्तव उम्र-28 वर्ष, निवासी ढाका, करमावा, पुरूबा चम्पारण बिहार पिन कोड नं 845304, मोबाईल नं 7328821626, गाडी संख्या 02810 से हावडा से टाटानगर तक पीएनआर नं 6816230580 से  कोच नं ए 02 के बर्थ नं 28 पर यात्रा कर  रहेे थे, टाटानगर उतरते समय अपना एप्पल कम्पनी का आईपैड प्रो सपेद रंग का जिसकी कीमत 35376रू को अपनी बर्थ पर ही भुल गए, जिसकी सुचना उनके द्वारा 139 रेलमदद के माध्यम से दि गई थी,  उक्त जानकारी के बाद स्पिट अधिकारी सह.उप.नि..के.पी.तिवारी के द्वारा मोबाईल नं 7328821626 पर सम्पर्क कर उक्त व्यक्ति के बारे में पता किया गया, जिसको यात्री द्वारा अपना दोस्त होना बताया और आई-पैड उनको देने के लिए सहमती जताई जिसके उपरांत रोजनामचा में जमा आईपैड उक्त युवक को दिखाया गया, आईपैड की पहचान कर नवीन कुमार साहु को समय 18.00 बजें सही सलामत सुपुर्द किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!