December 14, 2021
बिलासपुर स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न
बिलासपुर. आज शाम 4 बजे बिलासपुर स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक, मुख्य स्टेशन प्रबंधक टी नित्यानंद की अध्यक्षता में संपन्न गई। इस बैठक में विशिष्ठ अथिति एवं मार्गदर्शक के रुप में प्रधान कार्यालय से वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी विक्रम सिंह एवं स्टेशन परिसर स्थित कार्यालयों के यूनिट प्रभारी उपस्थित थे। बैठक में जुलाई-सिंतबर 2021 तिमाही में हुई राजभाषा प्रयोग-प्रसार की मदवार समीक्षा की गई।वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि जिन कार्यालयों ने वार्षिक कार्यक्रम के अनुरूप लक्ष्य हासिल कर लिया है,वे इस यथास्थिति को बनाए रखें तथा जो कार्यालय लक्ष्य से पीछे हैं वे लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में ठोस कार्रवाई करें। अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि राजभाषा हिंदी में कार्य करना हमारा संवैधानिक दायित्व है और हम सभी को अपने दायित्व का निर्वहन अपनी पूरी क्षमता तथा ईमानदारी से करना चाहिए।