तिनक धिन्न बीट्स पर झूमेगा बिलासपुर बेहतरीन सिंगर को मिलेगा प्ले बैक सिंगर बनने का मौका
बिलासपुर . सुरीले आवाजों को नवाजने के लिए सप्त सुरम सीटीएस एंटरटेनमेंट लेकर आ रहा है तिनक धिन्न बीट्स कैरेओके सिगिंग कांटेस्ट। इसमें फर्स्ट आने वाले सिंगर को प्राइज के रूप में प्रोफेशनल वीडियो रिकॉर्ड किया जाएगा। वह भी तिनक धिन्न स्टूडियो दिल्ली में। दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को मिलेगा 10,000 रुपये एवं तीसरे स्थान पर आने वाले को मिलेगा 5000 रुपये का नगद पुरस्कार। इसके अलावा सभी विजेताओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट से सम्मानित भी किया जाएगा।इस कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए २२ जुलाई को ऑडिशन सुबह 09:30 से शाम 06:00 बजे तक योर्स स्टूडियो गणेश चौक बिलासपुर में रखा गया है। ऑडिशन में शामिल होने के लिए सभी प्रतिभागियों को मात्र 500 रूपए फीस जमा करना होगा. ऑडिशन में सेलेक्ट होने वाले प्रतिभागियों के फिनाले का आयोजन 23 जुलाई को शाम 04:00 से रात 09:30 बजे तक लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम, बिलासपुर में किया गया है। इस कार्यक्रम में विमल पान मसाला, DCT real estate Developers , रामा मैग्नेटो मॉल, योर्स स्टूडियो, फेब्रिको , बचपन, अचीवर्स पब्लिकस्कूल, और Jalaram caterers, आहूजा मोबाइल , हॉटलाइन कंप्यूटर, सीसीटीवी , NHI news hub insight मीडिया , मासूम किड्स, जलाराम स्वीट & नमकीन, बेल्लाजियों फैमिली सलून, protein world स्पोंसर हैं।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अटल श्रीवास्तव चेयरमैन ऑफ छत्तीसगढ़ ट्यूरिज्म , अति विशिष्ट अतिथि मेयर ऑफ बिलासपुर राम शरण यादव शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप राम भगत अग्रवाल , सतीश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल इसके अलावा सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में इस आयोजन में गजेंद्र श्रीवास्तव (प्रोडूसर और डायरेक्टर), रजनी रजक (लोक गायिका छत्तीसगढ़) अखिलेश पांडे (एक्टर), अमित चक्रवर्ती शामिल होंगे , गेस्ट ऑफ ऑनर मे शहर के सभी प्रतिष्ठित लोग शामिल हैं पिंकी गौर, डॉक्टर सुनीता चावला, नीतू चावला, प्रीति चौहान, निधि सोबती, जगदीश मिरानी, ज्योति गुप्ता, शोभना सिंह, अभिजीत सिंह, रानी त्रिभुवन नाथ सिंह, हरगोविंद जोबनपुत्रा, गुलशन अरोरा, नीरज अवस्थी, रूबी छाबरा, कैलाश पेशवानी, आरती अनंत, अंजली गोवर्धन ,
इस कार्यक्रम के आयोजक तरुण कुमार, शिव नारायण सोनी, शशि पूनम, तनुश्री सोनी जो कि छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी हैं, सीमा सूदन, सोमा धर,प्रीति मित्तल ठक्कर, सुधा शर्मा, मीना सोनी,नीरू बिष्ट, चुन्नी मौर्य , प्रितु सोनी हैं कार्यक्रम के निर्णायक दल में आलोक भट्टाचार्य, वैशाली बहुरंगी, सीमा दुबे,भाग्यश्री वर्तक जी हैं,
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां करें संपर्क
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इच्छुक सिंगर इन मोबाइल नंबरों के जरिए भी संपर्क कर सकते हैं