बिलासपुर बिज़नेस वर्ल्ड को नेक्स्ट लेवल ले जाएगा

 

बीएनआई बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला 2026

बिलासपुर.  अब सिर्फ़ एक शहर नहीं रह गया है, बल्कि यह तेज़ी से अवसरों, संभावनाओं और विकास का केंद्र बनता जा रहा है। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए बीएनआई बिलासपुर एक बार फिर शहर के सबसे बड़े और वर्ल्ड-क्लास आयोजन की तैयारी कर रहा है। बीएनआई बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला 2026, जिसकी शुरुआत 29 जनवरी 2026 से होगी, न केवल व्यापार जगत बल्कि पूरे समाज के लिए एक ऐतिहासिक मंच बनने जा रहा है।

यह आयोजन केवल एक पारंपरिक मेला नहीं है, बल्कि यह व्यापार, नवाचार और मनोरंजन का एक ऐसा समग्र प्लेटफ़ॉर्म है, जहाँ हर वर्ग, हर आयु और हर सोच के लोगों के लिए कुछ न कुछ खास मौजूद रहेगा। बीएनआई बिलासपुर का उद्देश्य इस मेले के माध्यम से बिलासपुर को राष्ट्रीय स्तर पर एक सशक्त बिज़नेस और इवेंट डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करना है।

व्यापार, नवाचार और मनोरंजन का अनोखा संगम

इस मेले को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह एक ओर गंभीर बिज़नेस नेटवर्किंग और उद्योग विस्तार का अवसर प्रदान करे, तो दूसरी ओर पूरे परिवार के लिए मनोरंजन और अनुभवों से भरपूर माहौल भी बनाए। अनुमान है कि इस आयोजन में 3 से 4 लाख लोगों की उपस्थिति रहेगी, जो इसे मध्य भारत के सबसे बड़े व्यावसायिक आयोजनों में से एक बनाएगी।

चाहे आप एक अनुभवी उद्यमी हों, नया स्टार्ट-अप शुरू करने की सोच रहे हों, नौकरी की तलाश करते युवा हों, पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी हों, गृहिणी हों या फिर वरिष्ठ नागरिक , यह मेला हर किसी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

हर उम्र और हर रुचि के लिए विशेष आकर्षण

मेले में महिलाओं के लिए घरेलू उपयोग की आधुनिक वस्तुएँ, लाइफ़स्टाइल से जुड़े स्टॉल्स और विशेष कपल अवॉर्ड्स रखे गए हैं, जो परिवार और जीवनशैली दोनों को समर्पित होंगे। युवाओं के लिए IIFT द्वारा ग्लैमोरा इवेंट एन्ड कांटेस्ट आयोजित किया जा रहा है, जिसमें नवयुवकों और युवतियों के लिए मिस्टर एन्ड मिस, बिलासपुर, नवयुगलों अथवा 50 वर्ष से कम आयु के जोड़ों के लिए ग्लैमोरा परफेक्ट कपल और 50 वर्ष से अधिक आयु वाले जोड़ों के लिए ग्लमौरा रॉयल कपल जैसे टाइटल दिए जाएंगे, जो प्रतियोगिता के आधार पर होंगे। ग्लैमोरा में 50 ऐसे जोड़ों का सम्मान भी किया जाएगा जिन्होनें अपने विवाह के 50 साल पूरे किए हों ।
इसके साथ ही बिलासपुर गॉट टैलेंट, मास्टर शेफ, मेकअप और वॉइस ऑफ़ बिलासपुर, का भी आयोजन होगा जिसमें शहर के युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं, और अपनी अलग पहचान बना सकते हैं

Tags:,

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!