बिलासपुर के लाल राम प्रताप सिंह ने LIC में रचा इतिहास

 

बिलासपुर के लिए खुशखबरी

बिलासपुर. ज्ञात हो की LIC में 14 लाख से ज्यादा एजेंट है उनमें से लगभग 1 लाख एजेंट, मुख्य जीवन बीमा सलाहकार (CLIA) में पदोन्नत होकर एजेंट भर्ती करने एवं एजेंट को ट्रेनिंग एवं गाइड कर सफल बनाने की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं ।

LIC हर साल मुख्य जीवन बीमा सलाहकारों का प्लैटिनम ब्रिगेड शिप कन्वेंशन करता है लाखों मुख्य जीवन बीमा सलाहकारों में से कुछ मुख्य बीमा सलाहकार ही प्लैटिनम ब्रिगेड बन पाते हैं क्योंकि प्लैटिनम ब्रिगेड बनने के लिए एक बड़ा लक्ष्य प्राप्त करना होता है l

इस वर्ष प्लैटिनम ब्रिगेड शिप कन्वेंशन 21 अगस्त 2025 गुरुवार को गुजरात के राजधानी अहमदाबाद में फाइव स्टार होटल आईटीसी नर्मदा में केंद्रीय कार्यालय मुंबई के मैनेजिंग डायरेक्टर सतपाल भानु सर, ED मार्केटिंग CLIA पैकरा , नॉर्थ जोन के जोनल मैनेजर सर एवं अहमदाबाद मंडल के मंडल प्रबंधक  और भारत के कोने-कोने से आए लगभग 150 मुख्य जीवन बीमा सलाहकार की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में बिलासपुर के  राम प्रताप सिंह अखिल भारतीय कन्वेंशन में सम्मिलित हुए l

आपको बता दें की बिलासपुर नगर से अखिल भारतीय प्लैटिनम ब्रिगेड शिप कन्वेंशन में सम्मिलित होने वाले राम प्रताप सिंह शहर के इकलौते मुख्य जीवन बीमा सलाहकार है।

राम प्रताप सिंह जी ने बताया कि देश लेवल के कार्यक्रम में मैं शामिल होकर गर्वांन्वित हूं यह अवसर लगातार LIC के प्रति निष्ठा ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा पूर्वक कार्य करने का परिणाम है साथ ही 50 से ज्यादा अभिकर्ता भर्ती कर उन्हें प्रशिक्षित करके सफल अभिकर्ता बना चुका हूं आगे और भी बेरोजगार लोगों को अभिकर्ता बनाकर प्रशिक्षित करना मेरा लक्ष्य है l

बेरोजगार युवा युवती रोजगार हेतु तत्काल संपर्क कर सकते हैं l

Tags:,

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!