ग्राम भैंसा में सतनाम समाज के गौरव अनुज गुरु सौरभ साहेब  का जन्मदिन मनाया गया

 

रायपुर. ग्राम भैंसा में सतनाम समाज की प्रतिष्ठा और सामाजिक चेतना के प्रतीक, अखिल भारतीय सतनाम सेना युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं रायपुर जिला पंचायत सदस्य अनुज गुरु सौरभ साहेब जी का जन्मदिन अत्यंत हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर परम् पूज्य पिता श्री राजागुरु, धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब जी के सानिध्य ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

समाज के विभिन्न वर्गों से आए हुए श्रद्धालुजनों, अनुयायियों और क्षेत्रवासियों ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लेकर अनुज गुरु सौरभ साहेब जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया। उपस्थित जनसमूह ने न केवल उन्हें शुभकामनाएं दीं, बल्कि उनके सामाजिक सेवा, नेतृत्व क्षमता एवं समाज के उत्थान हेतु किए गए कार्यों की सराहना भी की।

इस आयोजन की विशेष बात यह रही कि इसमें सतनाम समाज के साथ-साथ अन्य समाजों के लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर सामाजिक सौहार्द का संदेश देते नजर आए। मंच से वक्ताओं ने अनुज गुरु सौरभ साहेब जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

कार्यक्रम में परम् पूज्य गुरु माता प्रवीण माता जी एवं जेष्ठ भ्राता गुरु सोमेश बाबा जी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी पावन बना दिया। साथ ही सामाजिक, राजनीतिक एवं धार्मिक क्षेत्रों से जुड़े अनेक गणमान्य अतिथि, भाजपा एवं सतनाम सेना के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से आए श्रद्धालुगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सभी ने परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी से प्रार्थना की कि अनुज गुरु सौरभ साहेब जी पर उनका आशीर्वाद सदा बना रहे तथा वे समाज के उत्थान एवं नव निर्माण में निरंतर अग्रसर रहें।

यह आयोजन केवल एक जन्मदिन समारोह नहीं बल्कि सामाजिक एकता, समर्पण और नेतृत्व का प्रतीक बन गया, जिसमें सभी वर्गों की सहभागिता ने इसे ऐतिहासिक बना दिया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!