Birthday Special: एक्टिंग के अलावा रग्बी और क्रिकेट का शौकीन है यह एक्टर


नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस (Rahul Bose) पिछले साल एक वीडियो को लेकर चर्चा में रहे थे. दरअसल इस वीडियो में राहुल ने बताया था कि एक फाइव स्टार होटल में दो केले खरीदने के बदले उन्हें 442 रुपये का बिल भरना पड़ा था. राहुल बोस बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं जो न फिल्मों में अपनी अच्छी अदाकारी बल्कि सामाजिक कार्यों में भी बहुत एक्टिव रहते हैं. राहुल अक्सर सामाजिक जन सेवा में हिस्सा लेते रहते हैं.

राहुल का जन्म 27 जुलाई 1967 को बेंगलुरू में हुआ था. बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस आज आपना 53 वां जन्मदिन मना रहे हैं. कहते हैं न ‘पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं’, इसी तरह राहुल ने भी 6 साल की उम्र से ही स्कूल में नाटक में भाग लेना शुरू कर दिया था. बॉलीवुड फिल्म ‘द परफेक्ट मर्डर’ से उन्होंने इंडस्ट्री में डेब्यू किया था, बाद में राहुल कैजाद गुस्ताद की फिल्म ‘बॉम्बे बॉयज’ में नसीरूद्दीन शाह के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे लेकिन उन्हें पहचान फिल्म ‘मि. एंड मिसेज अय्यर’ से मिली.

राहुल बोस में एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ कई खूबियां हैं जैसे राहुल एक स्क्रिप्टराइटर, निर्देशक और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. राहुल अपने वर्कआउट  वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर अक्सर शेयर करते रहते हैं, राहुल जिम में वक्त गुजारने की बजाय आउटडोर वर्कआउट पर ज्यादा ध्यान देते हैं, वह साइकिलिंग भी करते हैं. राहुल समय-समय पर मैराथन में भी हिस्सा लेते रहते हैं.

यहीं नहीं राहुल एक अच्छे रग्बी प्लेयर भी हैं, कम लोग जानते हैं कि राहुल इंडियन रग्बी टीम के पहले खिलाड़ी थे जो बहुत सी इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं. रग्बी के अलावा राहुल बोस क्रिकेट के भी शौकीन हैं, उन्होंने मशहूर क्रिकेटर और सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी से क्रिकेट भी सीखा हुआ है और तो और बॉक्सिंग प्रतियोगिता में वह सिल्वर मेडल भी जीत चुके हैं. राहुल अक्सर स्टेडियम में क्रिकेट या कबड्डी मैच के दौरान स्टेडियम में प्लेयर्स की हौसला अफजाई करने जाते रहते हैं.

राहुल बोस को फेमस मैग्जीन टाइम ने ‘द सुपरस्टार ऑफ इंडियन आर्ट हाउस सिनेमा’ का खिताब दिया था. उन्हें यह उपलब्धि ‘इंग्लिश’, ‘अगस्त’ और ‘मिस्टर एंड मिसेज अय्यर’ जैसी फिल्मों में उनकी बेहतरीन एक्टिंग के चलते मिली थी. इसके अलावा मैक्सिम ने राहुल बोस को ‘द सीन पेन्न ऑफ ओरिएंटल सिनेमा’ से नवाजा था. बॉलीवुड में राहुल ने ‘ ‘झंकार बीट्स’, ‘चमेली’, ‘शौर्या’, ‘कुछ लव जैसा’, ‘दिल धड़कने दो प्यार के साइड इफेक्ट्स’, और ‘मान गए मुगल ए आजम’, जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीता है. राहुल फिल्म ‘पूर्णा: रेज हैज नो लिमिट’ को निर्देशित भी कर चुके हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!