BJP नेता शाहनवाज हुसैन कोरोना संक्रमित, AIIMS में हुए भर्ती
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) कोरोना वायरस (coronavirus positive) से संक्रमित हो गए. उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद वह एम्स में भर्ती हो गए. बीजेपी लीडर ने इस बात की जानकारी खुद ही अपने सोशल अकाउंट पर दी. शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट कर लिखा, “मैं कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में आया था, जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. आज मैंने अपना टेस्ट करवाया, जो पॉजिटिव आया. पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से मैं निवेदन करता हूं कि वो भी अपना कोविड टेस्ट करवाएं.”
शाहनवाज हुसैन ने एक अन्य ट्वीट में अपनी सेहत को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ”मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और घबराने की कोई जरूरत नहीं है.” हाल ही में शाहनवाज का नाम बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2020) के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया था.