BJP ने जारी किया ‘संकल्प पत्र’, किसानों की आय दोगुनी करने समेत ये हैं प्रमुख वादे

चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी ने इसे संकल्प पत्र नाम दिया है. किसानों की आय दोगुनी करने और लाखों युवाओं को कौशल सीखाने से कई वादे किए हैं. 

चंडीगढ़ में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संकल्प पत्र जारी किया. इस मौके पर जेपी नड्डा ने कहा कि आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र का विमोचन हुआ है. बहुत अधिक मेहनत करके और गंभीरता से आधारभूत स्तर पर जनता के विचारों के आधार पर इसे तैयार किया गया है. 

नड्डा ने कहा, ‘पिछले पांच साल में मनोहर जी ने हरियाणा की छवि को मजबूत किया है. उन्होंने हरियाणा की राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया है. आज हरियाणा भ्रष्टाचार मुक्त, विकास युक्त है और यहां परादर्शी सरकार देने का काम मनोहर जी ने किया है.’

संकल्प पत्र में किए गए प्रमुख वादे
-2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य
-ट्यूबवेल शिफ्टिंग पॉलिसी तैयार की जाएगी
-सभी कार्यशील, दुधारू पशओं को बीमा के दायरे में लाया जाएगा
-राज्य में बड़ी डेरियों को बढ़ावा दिया जाएगा
-सभी पशुओं को पहचान टैग देकर उनकी आईडी सुनिश्चित करेंगे
-युवा विकास और स्वरोजगार नामक एन नए मंत्रालय का गठन किया जाएगा
-500 करोड़ रुपये खर्ज कर 25 लाख युवाओं को कौशल प्रदान किया जाएगा


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!