रमन सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट पर भड़के भाजपाई
रायपुर. विवाद एक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से खड़ा हुआ है। इदरीश गांधी ने एक ट्वीट किया जिसमें डॉक्टर रमन सिंह को किडनी चुराने वाला बताया गया। इस पोस्ट को भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने निराधार और आपत्तिजनक बताते हुए सिविल लाइन थाने जाकर मामले का शिकायती आवेदन दिया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने किसी भी तरह की एफआईआर दर्ज नहीं की है। पुलिस की ओर से शिकायती आवेदन पर जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही गई है।
चुनावी साल में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच तनातनी खुलकर देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर भी दोनों दल आपस में भिड़ते दिखाई देते हैं। अब सोशल मीडिया पर इसी तरह के विवाद का मामला अब थाने पहुंच चुका है। रायपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता के खिलाफ शिकायत की है।
जिस कांग्रेस नेता के खिलाफ शिकायत की गई उसका नाम इदरीश गांधी है।