April 25, 2021
प्रदेश मे बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था पर भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ ने किया प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
चांपा. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक प्रदीप सिंह के आव्हान पर प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना आंदोलन किया गया । कोरोना काल मे प्रदेश की बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था ,दवाईयों की कालाबाजारी, आक्सीजन की कमी को मुख्य मुद्दा बनाकर भाजपा ने अपने सभी अनुशांगिक संगठनों को धरना प्रदर्शन करने का निर्देश दिया था । प्रदेश व्यापी इस आंदोलन के तहत चांपा मे व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक कार्तिकेश्वर स्वर्णकार के नेतृत्व मे कोविड नियमों का पालन करते हुए अपने निवास स्थान मे प्रदेश सरकार के खिलाफ नारा लिखा बेनर टांगकर कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक कार्तिकेश्वर स्वर्णकार के साथ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनंत थवाईत अल्ताफ भाई बहोरा राजेश थावाणी नरेंद्र ताम्रकार आदि उपस्थित थे ।