मृतक के परिवारों को शीघ्र मुआवजा राशि उपलब्ध कराने भाजपा ने किया प्रदर्शन

बिलासपुर. शहर के विभिन्न वार्डों के साथ-साथ तारबाहर परिक्षेत्र में फैले डायरिया की तत्काल रोकथाम तथा इस प्रकोप से पीड़ित, मृतक परिवारों को शीघ्र मुआवजा राशि उपलब्ध कराने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर बिलासपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। धरना प्रर्दशन को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने नगर की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि विकास तो हुआ नहीं विकास की बात तो छोड़ दीजिए कम से कम शहर में व्याप्त समास्याएं साफ-सफाई, बजबजाती नालियां, बढ़ते मच्छरों के प्रकोप से लोग हलाकान हैं कम से कम इसका ही निराकरण कर दें। श्री कुमावत ने कहा कि तारबाहर परिक्षेत्र में मुहबाये खड़ी पानी की समस्या को तत्काल दूर किया जाना चाहिए। इस क्षेत्र में लोगों के घरों में जो गंदा पानी पहुंच रहा है तत्काल स्वच्छ एवं शुद्ध पेय जल पहुंचाया जाना चाहिए। गंदा पानी पीने के कारण इस क्षेत्र में डायरिया फैला हुआ है शीघ्र इस प्रकोप का निराकरण करते हुए तथा इस प्रकोप के चलते पीड़ित मृतक के परिवारों को शीघ्र्र सरकार मुवावजा राशि उपलब्ध कराये। इसी कड़ी में पूर्व महापौर किशोर राय ने भी नगर की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि तारबहार परिक्षेत्र में फैले डायरिया की रोकथाम हेतु तत्काल उचित कदम उठाना आवश्यक है।


श्री राय ने कहा कांग्रेस के नेता बयान बाजी बंद कर धरातल पर जाकर समस्या के निराकरण हेतु प्रयास करें, भाषण एवं फोटो छपवाने से समस्या का समाधान नहीं हो सकता इसी लिए महापौर, सभापति, कांग्रेस के जनप्रतिनिधि ईमानदारी से काम करें तथा डायरिया के प्रकोप से पीड़ित मृतक परिवारों को मुवावजा राशि उपलब्ध करायें। इस मौके पर अशोक विधानी, विनोद सोनी, मंडल अध्यक्ष जुगल अग्रवाल, धीरेन्द्र केशरवानी, राजेश रजक, मनीष अग्रवाल, पार्षद राजेश सिंह ठाकुर, सुनिता मानिकपुरी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर विनोद सोनी, उदय मजूमदार, नारायण गोस्वामी, वी. मधुसूदन राव, केदार खत्री, विकास एंथोनी, मनोज कश्यप, संध्या चौधरी, आशा निर्मलकर, नीरज निर्मलकर, कविता वर्मा, परेश गुप्ता, मनीष गुप्ता, ओकांर केशरवानी, गणेश रजक, राजू साहू, नंदू सोनी, रिंकु मिश्रा, शंकर साह, प्रवीर सेन गुप्ता, शेखर पाल, सत्यजीत भौमिक, डॉ. मनमोहन दत्त, भूपेन्द्र कुमार, हरेन्द्र तिवारी, आयुष मेहता, संजय चौहान, रवि गोयल सहित बड़ी संख्या में भाजपा, पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं भाजपा पार्षद उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!