February 19, 2025

निकाय चुनाव के दौरान भाजपा ने पूरे प्रदेश में शराब, पैसा बांटा

  • पंडरिया में भाजपा विधायक भावना बोहरा के संरक्षण में पैसा, शराब सामग्री बांटी गई
  • सामग्री बांटने का विरोध करने वाले कांग्रेसियों पर गलत मुकदमा दर्ज किया गया

रायपुर.  प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हुए तीन दिन हो गये है। चुनाव में पूरे प्रदेश में भाजपा के खिलाफ माहौल था। अपनी संभावित हार को भांप कर चुनाव के दौरान भाजपा के नेता पूरे प्रदेश में शराब, पैसा बांट कर जनमत को प्रभावित करने में लगे थे। ऐसा ही एक उदाहरण नगर पालिका पंडरिया में देखने को मिला, जहां पर विधायक भावना बोहरा के संरक्षण में मतदान प्रभावित करने के लिए पिकअप वाहन में भरकर सैकड़ों की संख्या में पानी के जार (टंकी) जिसके अंदर पानी न होकर नगदी था। साथ ही रूपयों से भरा 200 नग लिफाफा, हाट-पाट शराब की बोतलें लोगों में बांटने के लिए ले जाया जा रहा था, जिसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीछा कर पकड़ा। पुलिस के द्वारा सारी सामाग्री के साथ पिकअप को पकड़कर थाने ले जाया गया। जहां सामान को जप्त करने के बाद भी छोड़ा गया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान विधायक भावना बोहरा कांग्रेसियों को धमका रही थी, उनके पीएसओ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धमका रहे थे। सारा घटनाक्रम पंडरिया थाने के सीसीटीवी में भी कैद है। यही नहीं वहां उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ता ललित देवांगन के साथ थाना परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मारपीट किया।


9 फरवरी की रात को 1 बजे विधायक भावना बोहरा के बेमेतरा स्कूल का प्रबंध विनीत राजोरिया सीजी-07 एलएल नं. की सफेद औरा कार में 500 के नोट के लिफाफा बांट रहे थे, पता चलने पर जब कांग्रेसजनों ने विरोध किया तथा उनका घेराव किया तब पुलिस एसडीएम तहसीलदार उक्त वाहन एवं राजोरिया को थाने ले गये। कांग्रेस के लोगों के सामने पंचनामा बनाया गया जिसमें 500 के नोट भरे लिफाफे थे, जिसमें एक लिफाफे में 1000 रू. था, कुल दो लाख रू. की जप्ती बनाया गया। उसके बाद विधायक के दबाव में गाड़ी को, राजोरिया को, ड्राइवर को छोड़ दिया गया।

यही नहीं 10 फरवरी को भाजपा के द्वारा कुछ लठैतों के माध्यम से वार्ड नं. 9 रउहा में शराब एवं पैसा बांटने भेजा गया, जब गांव वाले इसका विरोध करने लगे तो पता चलने पर विधायक भावना बोहरा स्वयं 15-20 गाड़ियों में भरकर पुलिस वालों, भाजपा नेताओं के साथ पहुंची तथा गांव वालों के साथ मारपीट करवाने लगी। इस दौरान वहां मौजूद कांग्रेस की वार्ड प्रत्याशी प्रतिमा चंद्रवंशी के देवर कुलदीप चंद्रवंशी के साथ विधायक ने अपने पीएसओ के साथ मारपीट करवाया तथा पुलिस के संरक्षण में शराब एवं सामाग्री लेकर चली गयी।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद कांग्रेस के जो नेता, भाजपा के शराब, पैसे सामाग्री को पुलिस में पकड़वाने के प्रक्रिया में भूमिका निभा रहे थे उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज करवाया गया है। सत्ता के संरक्षण में उल्टा चोर कोतवाल को डाटे वाली कहावत चरितार्थ हो रही। एक तरफ खुद पैसा बांट रहे, शराब बांट रहे, पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही, दूसरी ओर कांग्रेस के निर्दोष कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया गया।

इस मामले में कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग और डीजीपी से भी शिकायत करने का निर्णय लिया है। हमारा विधि विभाग का प्रतिनिधिमंडल वहां जा रहा है।
पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, प्रवक्ता सत्यप्रकाश सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, कांग्रेस विधि विभाग अध्यक्ष देवा देवांगन, आनंद सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ए.आर. रहमान ने विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के साथ छावा की म्यूजिकल मास्टरपीस का अनावरण किया
Next post सपना फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस की “वसुधरा” का पायलट एपिसोड हुआ लॉन्च
error: Content is protected !!