November 24, 2024

भाजपा ने जनता को वोट के बदले दिया महंगाई का अभिशाप : मोहन मरकाम

रायपुर. पेट्रोल डीजल सहित हर जरूरत के सामान की कीमतों में लगी हुई आग को भाजपा का अहंकार बताते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि हाल ही में हुए पांच राज्यों के चुनाव के बाद मोदी सरकार बेलगाम हो चुकी है। चार राज्यों में सरकार बनते ही भाजपा का जनता से सरोकार खत्म हो चुका है। जिस महंगाई को चुनाव तक मोदी सरकार ने किसी तरह रोक रखा था अब उसे बड़ी बेरहमी से जनता के ऊपर खुला छोड़ दिया गया है। 137 दिनों तक पेट्रोल डीजल की कीमतों को स्थिर रखने के बाद 22 मार्च से कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी का क्रम जारी है। ट्रांसपोर्टेशन चार्ज भी बढ़ने लगा है और कीमतों में बढ़ोतरी का भयानक असर बाजार में देखने को मिल रहा है। कांग्रेस जनता को महंगाई से राहत दिलाने आंदोलन चलायेगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि पिछले 7 दिनों में ईंधन के दाम 8 बार बढ़ चुके हैं। पिछले 7 सालों में केंद्र सरकार ने बार-बार पेट्रोल और डीजल पर करों में वृद्धि कर जनता से 26 लाख करोड़ रुपये वसूल लिए हैं। 2014 में घरेलू सिलेंडर की कीमत मात्र 410 रूपये थी अब वह दोगुनी होकर 1000 रूपये के पार जा चुकी है, साथ ही साथ गैस सिलेंडर की सब्सिडी भी समाप्त कर दी गई है। खाद्य तेल अनाज सब कुछ महंगा हो चुका है। आम आदमी की रसोई में बेरहम भाजपा सरकार सेंध लगाने पर तुली हुई है। अनाज के दाम 35 प्रतिशत मांसाहार के दाम 7.45 प्रतिशत महंगे हो गए हैं। सब्जियों के दामों में 26.13 प्रतिशत और मसालों के दाम में 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि परिवहन का कोई भी साधन अब सस्ता नहीं रह गया है। हवाई यात्रा भाड़ा और ट्रेन भाड़े के साथ ही साथ टोल टैक्स में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। मोदी सरकार की महंगाई ने देश के भविष्य कहे जाने वाले विद्यार्थियों को भी नहीं छोड़ा है, देश के भविष्य की दुश्मन भाजपा ने लगभग सभी स्टेशनरी के दाम बढ़ा दिए हैं, किताब कॉपी पेन पेंसिल सब कुछ महंगा हो चुका है। दवाइयों के दाम 10 प्रतिशत से लेकर 20 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं, गरीबों के सामने इलाज के बदले घर जमीन बेचने की नौबत आ चुकी है। भाजपा राज में एक तरफ मोदी सरकार के खरबपति मित्रों की आय बढ़ती जा रही है और दूसरी तरफ आमजनों के लिए आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ते जा रहे हैं। चंद उद्योगपतियों के उंगलियों पर बेशर्मी से नाच रही मोदी सरकार द्वारा निर्मित महंगाई, जनता को लगातार नोच रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दो करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार देने का वादा करने वाली भाजयुमो अब बेरोजगार टेंट लगाकर अपना पाप धोयेगी
Next post नेहरू संग्रहालय का नाम बदलना मोदी की घटिया मानसिकता : कांग्रेस
error: Content is protected !!