भाजपा सरकार बताये प्रधानाध्यापक स्कूल में कुत्ता, बिल्ली, सांप, बिच्छू रोकेने व्यस्त रहेंगे तो पढ़ाई कब करायेंगे?
रायपुर. बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापकों को कुत्ता, बिल्ली, सांप, बिच्छू, आवारा पशु रोकने की जिम्मेदारी देने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा भाजपा सरकार ने शिक्षा विभाग को तमाशा बना दिया है। प्रधानाध्यापक को कभी कुत्ता पकड़ने, गिनती करने पालतू है या आवारा काटने वाला है की नहीं, इसकी गिनती करने की जिम्मेदारी देते है। कभी सांप, बिच्छू, बिल्ली, आवारा पशु रोकने की? ये तो गुरुजनों के साथ भद्दा मजाक है। गुरुजनों का अपमान है। अब प्रधानाध्यापक भाजपा सरकार के तुगलकी फरमान को पूरा करे या अपनी मूल दायित्व प्रदेश के नवनिहाल भविष्य को पढ़ा लिखाकर सँवारे। वैसे भी प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता बेहद खराब है। शिक्षकों की कमी है, स्कूलों में पुस्तक नही होने के कारण पढ़ाई पिछड़ी हुई है। ऐसे में ये जानवर, जीव जंतु पकड़ने नया भार डालकर प्रधानाध्यापक को सिर्फ परेशान किया जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि गुरुजी को वैसे भी स्कूल शिक्षा विभाग के अलावा अन्य सरकारी कार्याे में घसीटा जाता है। मध्यान्ह भोजन गुरुजी की जिम्मेदारी, स्कूल ड्रेस, पुस्तक, कॉपी लाने वितरण की जिम्मेदारी, निर्वाचन कार्य, राशन दुकान में ड्यूटी, जनगणना, टीकाकरण, कई प्रकार के सर्वे, सरकारी प्रदर्शनी, सहित कई योजनाओं के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी भी दी जाती है। ऐसे में जब पूरा समय गुरुजी शिक्षकीय कार्याे से बाहर रहेंगे तो पढ़ाई कैसे पूरी होगी? सरकार के नये-नये फरमान से शिक्षक तनाव में है, डरे हुए है, कहीं आदेश नहीं मानते तो नौकरी जाने का खतरा। कांग्रेस मांग करती है, शिक्षकों को सिर्फ शिक्षकीय कार्य करने दिया जाये, अन्य कार्यों की आदेश वापस लिया जाये।


