September 29, 2024

भाजपा आदतन किसान विरोधी


रायपुर. कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा आदतन किसान और छत्तीसगढ़ विरोधी है। केंद्र की भाजपा सरकार ने धान के मामले में, चावल के मामले में, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पहुंचाने के मामले में लगातार राजनीतिक कारणों से छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार किया है। कभी का कहा कि ₹2500 धान का दाम देंगे तो हम आपके धान से बना चावल नहीं खरीदेंगे। छत्तीसगढ़ की जमीन में बने एफसीआई के गोदामों में यदि छत्तीसगढ़ के किसानों के धान से बना चावल नहीं रखा जाएगा तो कौन सा चावल रखा जाएगा? कभी जूट बोरो की सप्लाई करने के मामले में पक्षपात किया गया। भाजपा की केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ का चावल का कोटा घटाया। लगातार छत्तीसगढ़ के साथ हो रहा है यह सोतेला व्यवहार राजनीतिक कारणों से पक्षपात पूर्ण कार्यवाही है। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता दलीय प्रतिबद्धता के कारण लगातार छत्तीसगढ़ के हितों के खिलाफ खड़े रहते हैं। जब-जब भाजपा की केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के हितों के खिलाफ निर्णय लेती है तो भाजपा के राज्य के सांसद विधायक राज्य के वरिष्ठ नेता मोदी-शाह के डर के कारण राज्य की जनता के पक्ष में जुबान नहीं खोलते। धान के मूल्य, चावल की कटौती, वैक्सीन की कटौती सभी में भाजपा के छत्तीसगढ़ के नेता राज्य की जनता के साथ नहीं रहे। समय आ गया है कि केंद्र की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के प्रति अपने रवैये को सुधारें। छत्तीसगढ़ के मजदूर, किसान, व्यापारी हर वर्ग के हितों के साथ खिलवाड़ करना बंद करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post VIDEO – कोटा करगीकला का मामला : हायर सेकेण्डरी स्कूल में बाहरी लोगों ने छात्रों पर किया जानलेवा हमला
Next post अरपा के पानी से तोरवा मुक्तिधाम के 8 घर टूटे, मेयर ने किया निरीक्षण
error: Content is protected !!