February 17, 2023
भाजपा नफरत फैलाने वाली पार्टी- डॉ. यादव
बिलासपुर /सैय्यद रमीज. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी डॉ. चन्दन यादव ने कहा कि आरएसएस और प्रधानमंत्री की प्रवृत्ति तानाशाही है। भाजपा नफरत फैलाने वाली नफरती पार्टी है। पार्टी के एक व्यक्ति में पूरे ब्राम्हण का ज्ञान है। इस प्रवृत्ति ने देश को नुकसान पहुंचाया है। अल्पप्रवास के दौरान श्री यादव ने बताया कि कांग्रेस संगठन और सत्ता के बीच अच्छा तालमेल हैं। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि हमारे बीच कुछ बातों को लेकर मतभेद है, लेकिन मनभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार में ईडी को भाजपा का जमाई कहा जाता है। सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता से पहले महापौर रामशरण यादव ने एमआईसी सदस्यों और पार्षदों के साथ उनका स्वागत किया। डॉ. यादव कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की बैठक में शिरकत करने पहुंचे थे। उन्होने पत्रकारों से बातचीत कर बताया कि 24 फरवरी से रायपुर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। अधिवेशन में देश के कोने कोने से ऊच्च स्तर से लेकर ब्लाक स्तर के नेता शिरकत करेंगे। तीन दिनों तक खुली चर्चा होगी। पोस्टर वार के सवाल पर चन्दन यादव ने कहा कि कहीं कोई पोस्टर वार नही है। संगठन और समिति ने कुछ नियम निश्चित किए हैं। नया रायपुर में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी अधिवेशन स्थल को शहीद वीरनारायण नाम दिया गया है। कहां कौन सा और किसका पोस्टर लगेगा, पहले से ही निर्धारित है। पोस्टर हटाने को लेकर तल्ख शब्दों के प्रयोग पर चन्दन यादव ने कहा कि अनुशासन के लिए जरूरी है। पार्टी रीति निती का पालन सबको करना होगा। पत्रकार वार्ता के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी डॉ. यादव ने मेयर श्री यादव से लंबी चर्चा की। उन्होंने बिलासपुर शहर समेत जिले में पिछड़े वर्ग के उत्थान में आ रही बाधाओं की जानकारी भी ली।
ReplyForward
|