BJP हाईकमान ने इस बड़े नेता को मीडिया में कुछ भी कहने से बचने का दिया निर्देश
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल के अपने वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व राज्य प्रमुख दिलीप घोष को चेतावनी दी है. बीजेपी हाईकमान की ओर से पार्टी की राज्य इकाई के खिलाफ ‘आलोचनात्मक’ टिप्पणियों पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए उन्हें आगाह किया गया है. दिलीप घोष को कहा गया है कि उनका आचरण ‘अस्वीकार्य’ है और इससे न केवल पार्टी को नुकसान होगा, बल्कि उनकी अतीत की कड़ी मेहनत को भी निष्फल कर देगा.
दिलीप घोष ने सुकांत मजूमदार पर कही थी ये बात
पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने अपने उत्तराधिकारी सुकांत मजूमदार (Sukanta Majumdar) को एक ‘अनुभवहीन’ नेता बताया था. मजूमदार पर निशाना साधते हुए दिलीप घोष ने उन्हें ऐसा ‘अनुभवहीन’ नेता करार दिया, जो ‘हाल ही में’ परिदृश्य में आए हैं.
राष्ट्रीय महासचिव ने तीखे शब्दों में दिलीप घोष को लिखे पत्र
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह (Arun Singh) ने तीखे शब्दों में दिलीप घोष (Dilip Ghosh) को लिखे पत्र में उन्हें सार्वजनिक मंचों पर पार्टी नेताओं के खिलाफ बोलने को लेकर आगाह किया है. अरुण सिंह ने कहा कि यह पत्र पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के निर्देश पर जारी किया गया है. हालांकि, दिलीप घोष ने दावा किया कि उन्हें अभी तक ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है और आश्चर्य जताया कि पत्र उन्हें मिलने से पहले ही मीडिया तक कैसे पहुंच गया.
‘असंतोष और अशांति पैदा करने वाले बयान से रहें दूर’
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह (Arun Singh) ने कहा कि इस तरह के बयानों से पार्टी की होने वाली गहरी पीड़ा और चिंता से वह दिलीप घोष (Dilip Ghosh) को अवगत कराना चाहते हैं. पत्र में उन्होंने घोष से कहा, ‘आपको सलाह देते हैं कि पश्चिम बंगाल में या कहीं भी अपने सहयोगियों के बारे में सार्वजनिक मंचों या मीडिया में टिप्पणी करने से परहेज करें.’