भाजपा गाली बाज मंत्री को संरक्षण दे रही: कांग्रेस

 

अभी तक केदार कश्यप पर कोई कार्यवाही क्यो नही हुई?

रायपुर. बस्तर रेस्ट हाउस मामले में गालीबाज हिंसक मंत्री को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि सत्ता के अहंकार में मंत्री चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से गाली गलौज और मारपीट कर रहे हैं, पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन के बावजूद अब तक दोषी मंत्री पर न तो सरकार ने कोई कार्यवाही की है, न ही मर्यादा और राजनैतिक सुचिता का दंभ भरने वाली तथाकथित संस्कारी पार्टी भाजपा ने। अपनी मां को गाली देने का झूठा आरोप लगाकर घड़ियाली आंसू बहाने वाले मोदी, मंत्री केदार कश्यप के आचरण पर मौन क्यों हैं? क्या उस चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी की मां, मां नहीं है?


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेन्द्र वर्मा ने कहा है कि भाजपा नेताओं के बर्ताव से यह प्रमाणित है कि ये वोट चोरी करके जीत हासिल किए हैं, और इसीलिए इनको न जनता की परवा है, न ही अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की। जो रेस्ट हाउस में इनकी तीमारदारी में लगा था, भोजन का इंतजाम कर रहा था, उसे ही जूतों से पीटना कहां की नैतिकता है? पीड़ित को ही प्रताड़ित करके मंत्री अपने मानसिक दिव्यांगता को प्रदर्शित कर रहे हैं। सरकार और भाजपा संगठन ऐसे बदजुबान और बेलगाम मंत्री पर तत्काल कार्यवाही करे, मंत्रिमंडल से बर्खास्त करे।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि यह पहली घटना नहीं है पहले भी केदार कश्यप की गुंडागर्दी जारी रही है। ऐसे ही सांसद भोजराज नाग, भैयालाल रजवाड़े, रेणुका सिंह जैसे भाजपा के गालीबाज नवरत्नों के अनेकों वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। विगत 6 सितंबर 2025 को जगदलपुर सर्किट हाउस में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को मां-बहन से संबंधित अपशब्द कहने और बेरहमी से पीटने के बाद भी अब तक मंत्री बेशर्मी से अपने पद पर बने हुए हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!