May 23, 2021
भाजपा नेता रोहित मिश्रा ने वैक्सीन का पहला डोज लगवाया
बिलासपुर. वैक्सीन लगवाने के पश्चात भाजपा नेता रोहित मिश्रा ने बताया कि आज मैंने समय अनुसार कोविड-19 वैक्सीन का प्रथम डोज लिया। मेरा सभी से आग्रह है कि अपना नंबर आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं। कोविड-19 से लड़ाई में यह एक प्रभावी तरीका है वैक्सीन लगने के बाद भी लापरवाही बिल्कुल ना करें। मास्क लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बार-बार हाथों को साबुन से धोएं। आज वैक्सीन लगने के पश्चात मैं धन्यवाद देना चाहता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कि आज हमारा सौभाग्य है कि विश्व में सबसे पहले वैक्सीन देने वाला देश भारत बना कि हम सब युवाओं के लिए बड़ा ही गौरव का अवसर रहा और हम सब युवाओं को वैक्सीन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं।