November 22, 2024

बहतराई खेल स्टेडियम की दुर्दशा को लेकर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस की जनप्रतिनिधियों पर उदासिनता का आरोप लगाया

बिलासपुर. बहतराई खेल स्टेडियम की दुर्दशा को लेकर भाजपा नेताओं ने शासन प्रशासन एवं कांग्रेस की जनप्रतिनिधियों पर उदासिनता का आरोप लगाया है भाजपा मण्डल अध्यक्ष चंद्र प्रकाश मिश्रा, पार्षद विजय ताम्रकार, पार्षद श्याम साहू एवं राजेश दूसेजा ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि तत्कालीन भाजपा सरकार में रहे मंत्री अमर अग्रवाल ने क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने हेतू लगभग 300 करोड़ से ज्यादा रूपये स्वीकृत कराकर बहतराई में विशाल खेल स्टेडियम का निर्माण करवाया जिससे कि क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सुनहरा अवसर मिल सके लेकिन शासन प्रशासन को इस स्टेडियम को लेकर कोई सरोकार तो रहा नहीं वहीं बिलासपुर विधायक को भी इसकी चिंता नहीं है। भाजपा नेताआंे ने कहा कि जिस प्रकार स्टेडियम में लगे समान उपकरण, वायर, एसी तक चोरी होते जा रहे हैं यह गंभीर विषय है वहीं वर्तमान स्टेडियम में चल रहे खेल आयोजन में दूर-दूर से आए खिलाड़ियों को भारी समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है जो दुर्भाग्य है बिलासपुर का नाम रोशन करने के बजाय स्टेडियम को लेकर भारी बेज्जती हो रही है खिलाड़ियों में भी व्यवस्था को लेकर भारी आक्रोश है प्रदेश की कांग्रेस सरकार एवं उनके चुने प्रतिनिधि अधिकारी आदि सबकी मिली भगत की बू आ रही है छपास रोग से पीड़ित कांग्रेस नेता जन प्रतिनिधियों की आंखो में काली पट्टी बंधी हुई है। भाजपा नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर स्टेडियम का रख रखाव सही नही किया गया तो जिम्मेदार जन प्रतिनिधि के खिलाफ आंदोलन कर इनकी उदासिनता जनता के समक्ष लाई जाएगी।

कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन : लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर भारतीय जनता मोर्चा द्वारा 21 जुलाई गुरूवार को दोपहर 12 बजे प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर कलेक्टर बिलासपुर को ज्ञापन सौंपेगा। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला प्रभारी दीपक सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के दिशा निर्देश एवं मार्ग दर्शन में बिलासपुर विधान सभा क्षेत्र के सभी युवा मोर्चा के 6 मंडलों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा 21 जुलाई को प्रातः 11 बजे नेहरू चौक से एकत्र होकर सरकार के खिलाफ अघोषित बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा जाएगा मोर्चा के जिला प्रभारी दीपक सिंह ने प्रदेश सरकार एवं बिलासपुर विधायक कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है। तब से लगातार आए दिन, दिन दिन भर बिजली कटौती की जा रही है जिससे आम नागरिक परेशान है इस संदर्भ में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अपने अपने मंडलों में विद्युत कार्यालय पहुंचकर स्थानीय अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया गया था। लेकिन उसके बावजूद विद्युत विभाग इस ओर कोई कार्यवाही ना कर अनसुना कर दिया इसलिए युवा मोर्चा द्वारा कलेक्टर बिलासपुर को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोनू रजक, आशीष तिवारी, महर्षि बाजपेयी, नितिन छाबड़ा, मुकेश राव, वैभव गुप्ता ने समस्त युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को प्रातः 11 बजे नेहरू चौक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मोदी सरकार की नीतियों के कारण महंगाई बेलगाम : कांग्रेस
Next post कोरोना- शहर के 25 केंद्रों में लग रहें बूस्टर डोज,एक साथ बड़ी संख्या होने पर टीका लगाने मोबाइल यूनिट पहुंचेगी आप तक
error: Content is protected !!