June 14, 2021
भूपेश सरकार की नाकामी को गिनाने भाजपा नेताओं ने दी घर-घर दस्तक
बिलासपुर. भाजपा नेताओं ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि राज्य की भूपेश सरकार ने वादा खिलाफी किया हैं। भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाकर भूपेश सरकार से ढाई साल का हिसाब पूछ रहे है। लोगों को याद दिलाया जा रहा है कि चुनाव जीतने कांग्रेस ने आम जनता से झूठा वादा किया है।
जूना बिलासपुर में आज भाजपा नेता बल्लू हरियानी के निवास में पार्टी के पदाधिकारी पहुंचे इसके बाद घर घर जाकर भूपेश सरकार की वादाखिलाफी से अवगत कराया और ढाई साल का हिसाब पूछने को कहा।
पेंशन, राशन, शराब नीती का जमकर विरोध करते हुए भाजपाई आम जनता से आगामी चुनाव सबक सीखने कह रही है। जूना बिलासपुर में आज घर घर दस्तक देने पूर्व महापौर विनोद सोनी, पूर्व पार्षद तेजनाथ यादव, बल्लू हरियानी, अरविंद बोलर, गोवर्धन मानिकपुरी सहित भाजपा के अन्य नेता पहुंचे थे।