भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने केंद्रीय जेल में मुस्लिम कैदियों हेतु आयोजित किया रोजा इफ्तार

बिलासपुर. भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला बिलासपुर द्वारा केंद्रीय जेल में बंद करीब 40 से अधिक मुस्लिम कैदियों के लिए रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया उक्त जानकारी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सैय्यद मकबूल अली द्वारा दी गई, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज के हर वर्ग और हर धर्म को साथ लेकर विकास के राह में चलने वाली पार्टी है इसी के अंतर्गत हमने जेल में बंद कैदी भाइयों के लिए रोजा इफ्तार का आयोजन किया इसके साथ ही उनके बेहतरी और आगे नेकी की राह में चलने के लिए मौलाना यूसुफ रजा बरकाती जी द्वारा तकरीर की गई ताकि हमारे कैदी भाई रिहा होकर समाज एवं देश के लिए बेहतर काम करे।

उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष सैय्यद मकबूल अली, यूसुफ रजा बरकती,हनीफ मोहम्मद खान,मोहम्मद हफ़ीज़ ,आरिफ मोहम्मद खान,असलम खान,मोहम्मद हससान,साहिल भाभा,सिकंदर खान, मासुक खान,एल एन तवाड़कर,सुहैल खान उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!