April 25, 2021
निवास के बाहर धरने पर बैठे भाजपा सांसद अरुण साव और कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता
बिलासपुर. संवेदनहीन और करोना के विरुद्ध लापरवाह तथा विफल प्रदेश कांग्रेस सरकार को जगाने के प्रयास स्वरुप आज बिलासपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने निवास के समक्ष एकल धरना प्रदर्शन किया। भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली प्रदेश कांग्रेस सरकार कोरोना संक्रमण की महामारी से निपटने में पूरी तरह विफल रही है। विफलता के साथ ही वह पूरी तरह इस मामले में संवेदनहीनता बरतते दिखाई दे रही है। इसके खिलाफ ही प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर शनिवार 24 मार्च भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता ने अपने घरों के सामने सांकेतिक पर बैठकर प्रदेश सरकार को जगाने का काम किया। धरने पर बैठते समय पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के द्वारा हाथ में प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां भी प्रदर्शित की जा रही थी। जिनमें दिखा था…
कोरोना हो गया प्रतिदिन 15000, अब तो जागो निकम्मी सरकार,,।….दवाई की कालाबाजारी सत्ता और लालच का मेल है..
कोरोना हो गया प्रतिदिन 15000, अब तो जागो निकम्मी सरकार,,।….दवाई की कालाबाजारी सत्ता और लालच का मेल है..
अपने प्राण खुद बचाओ ना बाबा है ना बघेल है,,,
,, ना दवाई इंजेक्शन भूपेश ल नो टेंशन,,