November 29, 2022
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सरकारी निवास में लगाया जनचौपाल
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर से संसदीय क्षेत्र के सांसद अरुण साव ने आज अपने बिलासपुर नेहरू चौक स्थित शासकीय आवास में कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों से भेंट करने के लिये जनचौपाल लगाया । जनचौपाल के दौरान बड़ी संख्या में बिलासपुर सहित आसपास के क्षेत्रो से भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने शासकीय आवास पहुँचकर अरुण साव का स्वागत किया व अपनी विभिन्न समस्याओ से अरुण साव को अवगत कराया । अरुण साव ने सभी की बातों को गंभीरता से लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों से बातचीत करके तत्काल समस्याओं को हल करने का प्रयास किया।