केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने की मुलाकात
बिलासपुर. भारत सरकार में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अरुण साव ने आज भेंट कर प्रदेश एवं क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया ।अरुण साव ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को बताया कि कोरोना काल के बाद से छत्तीसगढ़ में अधिकतर ट्रेनें विलंब से चल रही है जिसके कारण नागरिकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है एवं छत्तीसगढ़ में कुछ ट्रेनें रद्द चल रही है । अरुण साव ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मांग की कि छत्तीसगढ़ के अंतर्गत सभी यात्री ट्रेनों को निर्धारित समय पर परिचालन करने व रद्द की गयी ट्रेनों को पुनः आरंभ करवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है ।अरुण साव ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से ट्रेनों के ठहराव के सम्बंध में भी वार्तालाप करके बताया कि भारतीय रेल न केवल आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराती है अपितु हजारों लोगों को रोजगार का साधन भी उपलब्ध कराती है । उन्होंने बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र बिलासपुर के विभिन्न स्टेशनों में कोरोना काल के पूर्व वर्षो से ठहराव निर्धारित था परन्तु अब ट्रेनों का ठहराव बंद हो जाने के कारण जनता को आवागमन में बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है , साथ ही स्टेशन के आसपास के छोटे – छोटे दुकानदार , रिक्शा, ऑटो चालक जैसे लोगों का रोजगार और व्यापार भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है ।
अरुण साव ने कलमीटार ,करगीरोड कोटा , बेलगहना ,सलका रोड ,भनवारटंक , खोडरी, खोंगसरा, सालबहरा स्टेशनों में बिलासपुर-रीवा पैसेंजर एवं बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस का ठहराव पूर्ववत करवाने और बिल्हा रेल्वे स्टेशन में लिंक एक्सप्रेस , सारनाथ एक्सप्रेस , हसदेव एक्सप्रेस , मुम्बई-हावड़ा एक्सप्रेस, दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस , टाटा-नागपुर पैसेंजर का ठहराव पूर्ववत करवाने का निवेदन रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से किया है । रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने अरुण साव की सभी मांगो पर गम्भीरता से विचार करते हुए आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिया।